Quran Burn In Denmark: पवित्र कुरान के अपमान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल फिलहाल में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं. अब ताजा मामला एक बार फिर डेनमार्क से आया है. जहां मंगलवार को राजधानी कोपेनहेगन में इस्लाम विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने मिस्त्र और तुर्किये के दूतावासों के सामने कुरान की प्रति जलाई. बता दें कि पिछले कुछ दिनों के अंदर ही यह तीसरी घटना है, जब डेनमार्क में कुरान का अपमान हुआ है. जिससे दुनिया भर के मुस्लिमों में नाराजगी है.
अलजरीरा की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को कोपेनहेगन में डेनिश पैट्रियट्स नाम के एक ग्रुप ने कुरान जलाया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी इस ग्रुप ने पवित्र कुरान का अपमान किया है. इस समूह ने बीते सोमवार और पिछले सप्ताह इराकी दूतावास के सामने कुरान जलाया था. जिसके बाद इराक में बवाल भड़क गया था. इराक की राजधानी बगदाद में कुरान जलाए जाने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. उग्र प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान स्वीडिश दूतावास में तोड़फोड़ व आगजनी की थी.
स्वीडन में भी दो बार हो चुका है कुरान का अपमान
बता दें कि पिछले महीने पड़ोसी देश स्वीडन में भी ऐसी दो घटनाएं हो चुकी हैं. इस तरह की घटनाओं की डेनमार्क और स्वीडन ने निंदा भी की है लेकिंन साथ ही उनका कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के नियमों के तहत वह इसे रोक नहीं सकते. जिस पर इराक के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि तथाकथित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रदर्शन के अधिकार पर डेनमार्क और स्वीडन शीघ्रता से पुनर्विचार करना चाहिए.
मुस्लिम देश भड़के
तुर्की ने सोमवार को इस तरह की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डेनमार्क को इस्लाम के खिलाफ हो रहे इन घृणित कार्यों को रोकना चाहिए. मिस्र के विदेश मंत्रालय ने भी कुरान के अपमान की निंदा करने के लिए स्वीडन के प्रभारी डी'एफ़ेयर को तलब किया है.
ये भी पढ़ें: Singapore Death Penalty: सिंगापुर में 20 साल बाद किसी महिला को दी जाएगी फांसी, जानें उसका जुर्म