Sacked Rabi Lamichhane Sacked: नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्री रबी लामिछाने को उनके पासपोर्ट और नागरिकता के मुद्दे पर उनके पद से बर्खास्त कर दिया. उनके खिलाफ इस मामले में युवराज पौडेल ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. पेशे से वकील पौडेल ने लमिछाने पर नेपाल का नागरिक नहीं होने का आरोप लगाया है. दरअसल याचिका में उनके अमेरिकी नागरिक होने का दावा किया गया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद रबी लामिछाने ने अपना इस्तीफा पीएम पुष्प कमल दहल को सौंपा.
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने की मांग
रबी लामिछाने नेपाल में हाल ही में उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बनाए गए थे. उनके खिलाफ याचिका दायर करने वाले युवराज पौडेल ने लामिछाने को राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाने की कोर्ट से गुहार लगाई थी. नेपाल के संविधान के मुताबिक देश में केवल नेपाली नागरिक को ही मतदान करने, चुनाव लड़ने और अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का हक है. दरअसल इसी आधार पर लामिछाने के नेपाल संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में निर्वाचन और आरएसपी का अध्यक्ष पद पर होने को लेकर याचिकाकर्ता ने याचिका के जरिए सवाल उठाए थे.
क्या छोड़ दी थी नेपाली नागरिकता?
रबी लामिछाने के खिलाफ दायर की गई याचिका में उनके नेपाल की नागरिकता को त्यागने की जानकारी भी दी गई थी. इसमें याचिकाकर्ता ने युवराज ने दावा किया था कि उन्होंने अमेरिका की नागरिकता हासिल कर ली है. चितवन-2 चुनाव इलाके से उम्मीदवारी का पर्चा भरने के दौरान उन्होंने इसके लिए नेपाल की नागरिकता वाले दस्तावेज दिए थे.
उधर दूसरी तरफ रबी लामिछाने दावा कर रहे हैं कि वो अमेरिका नागरिकता छोड़ चुके हैं और इसके दस्तावेज वो नेपाल के आव्रजन विभाग को दे चुके हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने नेपाल की पुरानी नागरिकता फिर से ले ली हैं, लेकिन पुरानी नागरिकता फिर से लेने के मामले में उन्होंने कभी पहले जिक्र नहीं छेड़ा था.
शिकायत निर्वाचन आयोग में भी
नेपाल के अखबार काठमांडू पोस्ट ने लिखा है कि लमिछाने के खिलाफ नेपाली नागरिकता के मामले को लेकर निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई थी. तब निर्वाचन आयोग ने लमिछाने के प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से इस पर कार्रवाई करने इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि चितवन-2 के चुनाव में टीवी पत्रकार रहे लमिछाने से कम्युनिस्ट पार्टी और नेपाल (यूएमएल) के उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बीते साल जून में उन्होंने आरएसपी का बनाई थी और साल 2022 नवंबर में नेपाल में हुए आम चुनाव में आरसीपी प्रतिनिधि सभा की 20 सीटें जीती थी.
ये भी पढ़ेंः
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने गणतंत्र दिवस पर भारत को दी शुभकामनाएं, पीएम मोदी को भेजा संदेश