Racial Discrimination: विदेशी धरती पर भारतीयों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होने की खबरें आती रहती हैं. पिछले 10 दिनों में ऐसे 3 मामले सामने आ चुके हैं जब भारतीय नागरिकों के साथ नस्लीय भेदभाव किया गया है. बीते दिन पोलैंड से ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.


वायरल हो रहे वीडियो में एक भारतीय को "पैरासाइट आक्रमणकारी (Parasite Invader)" कहकर उसे बार-बार एक पोलिश शख्स परेशान करता नजर आ रहा है. वहीं भारतीय नागरिक पोलिश शख्स से परेशान होकर इधर-उधर जा रहा है और वीडियो नहीं बनाने की गुहार लगा रहा है. जबकि पोलिश शख्स वीडियो बनाता हुआ उसे बार-बार यूरोप छोड़कर भारत लौटने के लिए कह रहा है.


कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के शख्स पर हुआ था नस्लीय हमला
इससे पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया  में भी भारतीय मूल के एक शख्स पर नस्लीय हमले का वीडियो वायरल हुआ था. घटना कैलिफोर्निया के टाको बेल रेस्टोरेंट की है. यहां 21 अगस्त कृष्णन जयरमन नाम का भारतीय जब रेस्टोरेंट में अपना ऑर्डर लेने के लिए गए तो उस पर नस्लीय हमला किया गया. आरोपी ने उनसे कहा, ''तुम हिंदू हो जो गाय के पेशाब से नहाते हो. भारतीय लोग मजाक हैं...'' और इसी के साथ वह ऊल-जलूल और अभद्र बातें कहता रहा.


वायरल हुए वीडियो में नजर आया 37 वर्षीय आरोपी तेजिंदर सिंह सिख समुदाय से हैं. तेजिंदर सिंह भी भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा है. फ्रेमोंट पुलिस विभाग ने तेजिंदर के खिलाफ नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने, हमला करने और आपत्तिजनक भाषा के जरिये शांति भंग करने का मामला घृणा अपराध के आरोपों में दर्ज किया था.


टेक्सॉक में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय टिप्पणी
ऐसा ही वाक्या अमेरिका के टेक्सास (US State) में भी सामने आया था. यहां मेक्सिकन-अमेरिकी महिला (Mexican-American Woman) ने चार इंडो-अमेरिकन भारतीय महिलाओं पर नस्लीय टिप्पणी की थी और उनके साथ मारपीट भी की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.


वीडियो में मेक्सिकन-अमेरिकन महिला भारतीय मूल की महिलाओ के साथ गाली-गलौज करती नजर आ रही है और उन्हें भारत वापस जाने के लिए कह रही है. आरोपी महिला कहती नजर आती है कि मैं जहां भी जाऊं मेरी मर्जी, तुम इंडियनस यहां क्यों आती हो? भारत की तारीफ क्यों कर रही हो? अगर भारत में लाइफ इतनी अच्छी थी तो तुम यहां क्यों आई? ‘ आई हेट यू इंडियंस, गो बैक.’ ऐसा कहने के बाद महिला मारपीट शुरू कर देती है. मामले में आरोपी महिला को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.


ये भी पढ़ें


China-Taiwan Conflict: चीन से तनाव के बीच ताइवान को 1अरब डॉलर के हथियार देगा अमेरिका, बढ़ सकती है तनातनी


पाकिस्तान में तबाही: एक तिहाई हिस्सा जलमग्न, 1200 से ज्यादा लोगों की मौत, 3 करोड़ लोग प्रभावित