काठमांडू: नेपाल में रविवार को कुदरत के कहर से जान-माल की भारी क्षति हुई है. बारिश और भयंकर तूफान से यहां रविवार को 27 लोगों की मौत हो गयी और 400 लोग घायल हो गए. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये जानलेवा तूफान नेपाल के दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया.
नेपाल आर्मी के प्रवक्ता यम प्रसाद धकाल ने कहा, "प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव काम चलाया जा रहा है. तूफान से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से अधिक लोग घायल हैं"
नेपाल आर्मी के 100 से अधिक जवान प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यहां दो एमआई-17 हेलिकॉप्टर को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है.
जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. खबरों के मुताबिक कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 400 लोग घायल हो गए. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
यह भी पढ़ें-
विजय माल्या बोले- ‘पीएम मोदी ने कह दिया मुझसे वसूली पूरी हुई, अब बीजेपी पीछे न पड़े’
गुजरात में 4 लोकसभा सीटों के लिए BJP उम्मीदवार घोषित, 3 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे
नए वित्तीय साल की शुरुआत: आज से बदल जाएगा बहुत कुछ, यहां जानें अहम बदलाव
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर के चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी
देखें वीडियो-