Ram Temple Pran Pratishtha in Mexico: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्‍य मंद‍िर का उद्घाटन सोमवार (22 जनवरी) को रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के साथ हुआ. प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह की धूम भारत ही नहीं, बल्क‍ि दुन‍िया के तमाम देशों में देखने को म‍िल रही है. 


प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर (21 जनवरी) को मेक्‍स‍िको के क्वेरेटारो शहर में भगवान श्रीराम के पहले मंद‍िर की स्‍थापना की गई. मंद‍िर में भारत से ले लाई गई मूर्त‍ियों की प्राण प्रत‍िष्‍ठा पूरे व‍िधि-व‍िधान के साथ अमेर‍िकी पुजारी की ओर से की गई, ज‍िससे पूरा वातावरण भक्‍त‍ि भाव से सराबोर हो गया. 


मैक्‍स‍िकन मेजबानों के साथ अमेर‍िकन पुजारी ने की प्राण प्रत‍िष्‍ठा 


मेक्सिको में भारतीय दूतावास ने सोशल मीड‍िया मंच 'एक्‍स' पर ल‍िखा, ''अयोध्या में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या पर मेक्सिको के क्वेरेटारो शहर को अपना पहला भगवान राम मंदिर मिल गया है, ज‍िसकी प्राण प्रत‍िष्‍ठा मेक्‍स‍िकन मेजबानों के साथ अमेर‍िकन पुजारी ने की. इस अवसर पर मंद‍िर हॉल में मौजूद भारतीय प्रवास‍ियों की ओर से राम भजन, रामधुन प्रस्‍तुत की गईं. इससे पूरा वातावरण राममय हो गया.'' 


राम मंद‍िर से पहले मैक्‍स‍िको में स्‍थाप‍ित हुआ था हनुमान मंदिर 


द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि मेक्‍स‍िको के क्वेरेटारो शहर में प्रभु श्रीराम के मंद‍िर से पहले पहला हनुमान मंदिर भी स्‍थाप‍ित क‍िया गया था. इसके बाद अब रामभक्‍त भारतीय प्रवास‍ियों को यहां प्रभु श्रीराम का मंद‍िर भी म‍िल गया है.  
 
अमेर‍िका के साथ कई देशों में राम मंद‍िर का जश्‍न 


दूसरी तरफ, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनियाभर के मंदिरों में भी विशेष कार्यक्रमों आयोज‍ित क‍िए गए. अमेरिका के अलावा कनाडा, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत कई देशों में लोग सुंदरकाण्ड और रामचरित मानस के पाठ का आयोजन किया. 






न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में बांटे गए लड्डू  


अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर' के सदस्यों ने रविवार (21 जनवरी) को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार क‍िया था और जोरदार जश्‍न मनाया था. अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने समारोह से पहले न्यू जर्सी के मोनरो में भी ओम श्री साईं बालाजी मंदिर में प्रार्थना की थी. 


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर के निर्माण से आग भड़क जाएगी, उन्हें'...'