अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भड़का OIC, जानिए क्या कहा
Ram Mandir Inauguration: ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने कहा कि हम इस्लामिक धर्म से ताल्लुक रखने वाले बाबरी मस्जिद को तोड़कर बनाई गई राम मंदिर की निंदा करते हैं.
OIC On Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बीते 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया. इसको लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी काफी चर्चा थी. हालांकि, राम मंदिर के उद्घाटन पर कई लोगों को मिर्ची लगी है. पाकिस्तान ने पहले ही नाराजगी जाहिर कर दी है. हालांकि, अब इसमें एक नया नाम जुड़ चुका है. इस बार 57 मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने जहर उगला है.
ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने अपने आधिकारिक बेवसाइट पर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि हम इस्लामिक धर्म से ताल्लुक रखने वाले बाबरी मस्जिद को तोड़कर बनाई गई राम मंदिर की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर राम मंदिर का निर्माण किया गया है, उस जगह पर पिछले 500 सालों से बाबरी मस्जिद थी. इस पर OIC ने राम मंदिर के उद्घाटन पर गंभीर चिंता जाहिर की है.
पाकिस्तान के बाद OIC का बयान
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी बयानबाजी की थी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर, जिस जगह पर मंदिर बनाई गई है वो गलत है.
#OIC General Secretariat Denounces Opening of “Ram Temple” on Demolished Historic #BabriMosque in the #Indian city of #Ayodhya: https://t.co/lT3UYXsyqX pic.twitter.com/sU7N800Ae9
— OIC (@OIC_OCI) January 23, 2024
भारत के कारसेवकों ने साल 1992 में बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया था, जो किसी भी तरह से सही नहीं था. दूसरी तरफ पाकिस्तान के बाद OIC को राम मंदिर को लेकर दिया गया बयान चर्चा में है. OIC के महासचिव हिसेन इब्राहिम ताहा के हवाले से OIC ने कहा कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाना गंभीर चिंता का विषय है.
🔊: PR NO. 2️⃣4️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
— Spokesperson 🇵🇰 MoFA (@ForeignOfficePk) January 22, 2024
Pakistan Condemns Consecration of the ‘Ram Temple’ on the Site of Demolished Babri Mosque
🔗⬇️https://t.co/s3zJmZMhzN pic.twitter.com/X5rYshPxDu
ये पहली बार नहीं है, जब OIC ने भारत से जुड़े किसी आंतरिक मुद्दे पर सवाल उठाए है. उन्होंने इससे पहले भारत सरकार के द्वार हटाए गए अनुच्छेद 370 और 35 A को लेकर प्रतिक्रिया दी थी और फैसले को गलत ठहराया था. उसके बाद अब राम मंदिर को लेकर इस तरह की बयानबाजी सामने आयी है.