Ram Mandir Opening: मेक्सिको के क्वेरेटारो शहर में रविवार को नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान भारतीय प्रवासियों ने भजन गाए और कीर्तन किए. भारतीय मूल के लोगों के साथ एक अमेरिकी पुजारी ने मंदिर का पूजन संपन्न कराया. इसके बाद मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया.


मेक्सिको स्थित भारतीय दूतावास ने इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है. भारतीय दूतावास ने लिखा- "मेक्सिको में पहला भगवान राम का मंदिर बन गया है. अयोध्या में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से एक दिन पहले मेक्सिको के क्वेरेटारो शहर में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया गया. मेक्सिको के क्वेरेटारो शहर में ही भगवान हनुमान का पहला मंदिर है."


नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठित मूर्तियां भारत से लाई गईं- दूतावास
मंदिर और समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए, दूतावास ने लिखा- मैक्सिको के राम मंदिर में भी भगवान राम की मूर्ति भारत से ही लाई गई है. भजन और आरती गाए जाने से मंदिर का वातावरण दिव्य ऊर्जा से भर गया था. इस दौरान भारतीय मूल के लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.





इधर भारत में रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या राममय है, पूरे नगर को भव्यता प्रदान करने के लिए सजाया गया है. देश के बाकी हिस्सों में भी लोगों ने अपने घरों पर श्रीराम और उनके महान भक्त भगवान हनुमान को समर्पित पताकाएं लगाई हैं. घर-मोहल्लों को सजाया गया है. रामभक्तों के बीच दिवाली जैसा महौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीये जलाकर इस उत्सव को मनाने का आह्वान पहले ही कर दिया था. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. इसके लिए वह पिछले कुछ दिनों से दक्षिण भारत के रामायण से संबंधित मंदिरों की आध्यात्मिक यात्रा पर थे. उन्होंने कहा था कि वह यम-नियमों को पालन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7,000 से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं.