Imran Khan Case: 'इमरान खान एक फसादी का नाम है, उसे...', नौ मई की घटना पर बोले पाकिस्तान के गृह मंत्री
Rana Sanaullah On Pakistan Violence: नौ मई की हिंसा के बाद इमरान खान पर सरकार की सख्ती बढ़ती जा रही है. शुरुवार को देश के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान पर जमकर निशाना साधा.
Imran Khan Case: पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने शुक्रवार को कहा है कि पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने प्लान के तहत देश भर में नफरत की राजनीति फैलाई. उन्होंने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान खान पर जमकर निशाना साधा.
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि इमरान खान एक "फितना" (फसादी) का नाम है, जिसे अगर अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो देश बर्बाद कर डालेगा. उन्होंने कहा कि 9 मई की घटना ने इस फसादी से देश का परिचय कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही निर्दोष लोगों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी. गृह मंत्री ने कहा कि तथ्यों को पूरे देश के सामने रखा जाएगा.
सनाउल्लाह ने बताया कि 9 मई की घटना के संबंध में 499 एफआईआर दर्ज की गई हैं .इनमें से 88 एफआईआर आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत दर्ज की गई हैं और 411 अन्य कानूनों के तहत दर्ज की गई हैं. मंत्री ने कहा कि लगभग 4,000 लोगों को आतंकवाद के आरोपों के तहत दर्ज मामलों के संबंध में गिरफ्तार किया गया था, जबकि 5,000 लोगों को अन्य कानूनों के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तार किया गया था.
निर्दोष लोगों को नहीं किया जाएगा दंडित: सनाउल्लाह
सनाउल्लाह ने कहा कि 9 मई की घटनाओं के संबंध में दर्ज 499 एफआईआर में से केवल छह मामले सैन्य अदालतों में चलाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि सभी मामले सैन्य अदालतों में जाएंगे, ऐसा नहीं है. उन्होंने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी स्पष्ट कर चुके हैं कि 9 मई को देश में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के संबंध में जो लोग निर्दोष हैं उन्हें दंडित नहीं किया जाएगा.
नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल करने पर इमरान खान की प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि पीटीआई चीफ इमरान खान समेत पार्टी के 88 सदस्यों को नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किया गया है. लिस्ट जारी किये जाने के बाद इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी विदेश यात्रा की कोई योजना नहीं है, क्योंकि न तो विदेश में उनकी कोई संपत्ति है और न ही विदेश में उनका कोई व्यवसाय चल रहा है. इतना ही नहीं सरकार पर तंज कस्ते हुए पीटीआई प्रमुख ने देश छोड़ने से रोकने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया.