पाकिस्तान की बौखलाहट जारी, लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़
भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 क्या हटाया मानो पाकिस्तान को मिर्ची लग गई. पाकिस्तानी सरकार ने भारत से व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए और कूटनीतिक संबंधों के दर्जे को कम कर दिया. अब पाकिस्तान के कुछ असामाजिक लोग भी सरकार के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं. ऐसे ही दो लोगों ने लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी.
लाहौर: भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार जारी है. पहले इमरान खान की सरकार ने भारत से व्यापारिक तोड़ लिए और कूटनीतिक संबंधों के दर्जे को कम कर दिया. अब पाकिस्तान के कुछ असामाजिक लोगों का गुस्सा भारतीय इतिहास से जुड़े महान विभूतियों की प्रतिमा पर उतर रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को दो लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है.
दो आरोपी किए गए गिरफ्तार
इस मामले में दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराजा रणजीत सिंह की नौ फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण लाहौर किले में जून में ही किया गया था. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और देश के ईशनिंदा कानून के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने को लेकर आरोपी दोनों व्यक्ति क्रोधित थे. महाराजा रणजीत सिंह सिख साम्राज्य के नेता थे जिन्होंने 19 वीं शताब्दी में उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर में शासन किया था. रणजीत सिंह परमवीर योद्धा थे और उन्होंने अपने जीते जी अंग्रेजों को कभी अपने क्षेत्र में हावी नहीं होने दिया.
Exclusive: J&K के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंकियों का खात्मा होकर क्लीन होगा कश्मीर
CWC बैठक: सोनिया बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, चिदंबरम के प्रस्ताव पर सभी ने एक सुर में किया समर्थन