नई दिल्ली: रेप केस में आरोपी और भगोड़े नित्यानंद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल,नित्यानंद ने पिछले साल दावा किया था कि उन्होंने 'कैलासा' नाम का देश बनाया है. अब जिस कारण वो सुर्खियों में हैं वो ये कि अब उन्होंने अपने मुल्क में वीज़ा का ऐलान कर दिया है.


ऑस्ट्रेलिया से लेनी होगी फ्लाइट- नित्यानंद


सोशल मीडिया पर नित्यानंद का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि अब कैलासा में आने के लिए उसकी खुद की चार्टर्ड फ्लाइट तैयार है. जिसकी मदद से लोग कैलासा आ सकेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि यहां आने वाले व्यक्ति को केवल तीन दिन रहने की इजाजत दी जाएगी. उन्होंने इस वीडियो में बताया कि कैलासा के लिए लोगों को ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट लेनी होगी.





कैलासा में हर सुविधा होने का नित्यानंद ने किया दावा


जिसके बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि नित्यानंद के इस देश की लोकेशन ऑस्ट्रेलिया के आसपास की ही है. इस वीडियो में यह भी दावा किया गया कि यहां वीज़ा पर आने वाले लोगों को परम शिव के दर्शन कराये जाएंगे. आपको बता दें, नित्यानंद रेप मामले में आरोपी हैं. आरोप के बाद वो देश छोड़ भाग गये थे. पिछले साल उन्होंने कैलासा देश बनाने का दावा किया था. वहीं उन्होंने वीडियो के माध्यम से यह भी बताया कि उनके देश में हर तरह की सुविधा है. उन्होंने सरकार, मंत्री के होने का भी दावा किया है.


यह भी पढ़ें.


अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडन के करीबी सलाहकार रिचमंड हुए कोरोना वायरस से संक्रमित


ब्राजील: राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने दोहराया- 'नहीं लूंगा कोरोना वैक्सीन, बाकियों को भी लेना जरूरी नहीं'