मुंबई: दुनिया भर में गूंजा मां-बाप पर केस करने की चाह रखने वाले राफेल का नाम, बिना पूछे पैदा करने के लिए किया केस
27 साल के राफेल को लगता है कि उसके मां-बाप ने बिना उसकी मर्ज़ी के उसे पैदा करके ग़लत किया है. राफेल ख़ुद को घोर एंटीनैटेलिस्ट बताता है. एंटीनैटेलिस्ट विचारधार का सार ये है कि किसी को जन्म देने नैतिक रूप से ग़लत है. उनका ये भी मानना है कि अगर लोग होंगे ही नहीं तो मानवता की लगभग सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
मुंबई: राफेल सैम्युअल नाम के एक व्यक्ति ने एक ऐसा काम किया है जिससे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में भी सनसनी मच गई है. दरअसल, राफेल अपने मां-बाप पर केस करने का मन बना रहा है. आपको लगा रहा होगा कि ये कोई नई बात नहीं है. जी, बिल्कुल! लेकिन नया है वो कारण जिसकी वजह से राफेल ने उसे जन्म देने वालों पर ये केस किया है. राफेल ने ये केस इसलिए किया है क्योंकि उसके मां-बाप ने उसे पैदा करने से पहले उसकी इजाज़त नहीं ली थी.
27 साल के राफेल को लगता है कि उसके मां-बाप ने बिना उसकी मर्ज़ी के उसे पैदा करके ग़लत किया है. राफेल ख़ुद को घोर एंटीनैटेलिस्ट बताता है. एंटीनैटेलिस्ट विचारधार का सार ये है कि किसी को जन्म देने नैतिक रूप से ग़लत है. उनका ये भी मानना है कि अगर लोग होंगे ही नहीं तो मानवता की लगभग सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. ये एक मुहिम है जो दुनिया भर में अपने पांव पसार रही है.
वीडियो
आपको बता दें कि वैसे तो एंटीनैटेलिस्ट लोग मोटे तौर पर सोशल मीडिया पर ही मौजूद हैं. लेकिन इसकी छाप बौद्ध धर्म से लेकर ईसाई धर्म तक पर है. वहीं, कई विचारकों को मानना रहा है कि मानवता की सारी समस्याओं का हल इसके विलुप्त होने यानी ग़ायब हो जाने में है.
इस बहस में राफेल का ताज़ा योगदान ये है कि उसने अपने मां-बाप पर ही केस ठोक दिया है. ये केस बावजूद इसके किया गया है कि ऐसा संभव नहीं था कि उसके परिवार वाले उसकी अनुमति मांग सकें और राफेल ये अनुमति दे सके.
राफेल का मानना है, "क्या बच्चे को दुनिया में आने को मजबूर नहीं किया जाता जिसके बाद उसे करियर बनाने को मजबूर करके गुलाम नहीं बनाया जाता?" उसका ये भी मानना है कि जीवन की सारी समस्याएं सिर्फ इसी वजह से हैं क्योंकि इनका सामना कर रहे व्यक्ति को उसके मां-बाप ने पैदा किया है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड