वाशिंगटन: अमेरिकी में सियासी जगत से इतर एक रैपर की इंट्री ने राष्ट्रपति के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. रैपर केन्ये वेस्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. दिलचस्प बात ये है कि उन्हें टेस्ला प्रमुख एलन मस्क का समर्थन भी मिल गया है.


अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रैपर की इंट्री


अमेरिका में इस साल के अंत में होने जा रहे राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच मुकाबला जारी है. मगर अब मनोरंजन जगत के स्टार और रैपर केन्ये वेस्ट ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया है. इसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर किया. उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग 2020 विजन का इस्तेमाल भी किया है. उन्होंने लिखा, "भगवान पर भरोसा रखते हुए हमें अमेरिका के वादे को समझना चाहिए. एक विजन के साथ देश के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. मैं अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा हूं".





केन्ये वेस्ट को मिला टेस्ला प्रमुख का समर्थन

उनका ट्वीट सामने आने के बाद कई लोगों का उन्हें समर्थन भी मिलने लगा है. प्रमुख हस्तियों में एक टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी हैं जिन्होंने उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही है.





रैपर वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्के समर्थक माने जाते हैं. 2020 का राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की घोषणा से इसका मतलब ये हुआ कि ट्रंप को अब एक और शख्स से मुकाबला करना होगा. रैपर हॉलीवुड अदाकारा केन्ये किम कार्देशियन के पति हैं. उन्हें व्हाइट हाउस में जाने का मौका भी मिल चुका है. भले ही रैपर केन्ये ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है मगर अभी उन्हें किसी सियासी जमात का समर्थन हासिल करना होगा. इसके अलावा 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलम्बिया में बैलेट के लिए क्वालिफाई करने की जरूरत होगी.


पीएम मोदी ने अमेरिका को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, ट्रंप ने दिया जवाब- भारत से प्यार करता है अमेरिका


Corornavirus: चीन ने नहीं बल्कि चीन में मौजूद हमारे दफ्तर ने ‘वायरल न्यूमोनिया’ को लेकर अलर्ट किया था- WHO