Vladimir Putin China Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे चीन की यात्रा, जानिए क्या है प्लान
Russian President China Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्दी ही चीन के दौरे पर जाने वाले हैं. हालांकि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है.
![Vladimir Putin China Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे चीन की यात्रा, जानिए क्या है प्लान Rassia President Vladimir Putin visit to China said Kremlin Vladimir Putin China Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे चीन की यात्रा, जानिए क्या है प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/8793eb1960af07740b9cd220114357fd1689167230437789_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vladirmir Putin China Visit: क्रेमलिन ने बुधवार (12 जुलाई) को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही चीन की यात्रा पर जाएंगे और अब दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत संबंधों को और आगे बढ़ाने का अच्छा समय आ गया है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पुतिन की चीन यात्रा तारीख की घोषणा तब की जाएगी जब इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, "अब द्विपक्षीय रूसी-चीनी संबंधों के विकास में उच्च गतिशीलता बनाए रखने का बिलकुल सही समय है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब यात्रा की तारीखों पर सहमति होगी और सबको सूचित किया जाएगा.
रूस और चीन के संबंध
यूक्रेन में हजारों सैनिकों को भेजने के फैसले के बाद रूस ने चीन के साथ अपने आर्थिक, व्यापारिक, राजनीतिक और सैन्य संबंधों को और भी मजबूत किया है, जिससे पश्चिम के साथ संबंध शीत युद्ध के बाद के निचले स्तर पर पहुंच गए. पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन में रूस द्वारा विशेष सैन्य अभियान शुरू करने से कुछ हफ्ते पहले नो लिमिट साझेदारी की कमिटमेंट की है.
बता दें कि शी जिन पिंग ने इस साल मार्च में मॉस्को का दौरा किया था और पुतिन के साथ कई आर्थिक और अन्य समझौते किए थे. चीन, रूसी तेल और गैस का एक प्रमुख खरीदार है. उसने यूक्रेन में तनाव कम करने और युद्ध को खत्म करने की मांग भी की थी लेकिन कीव और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने इस योजना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इससे रूसी क्षेत्रीय लाभ बंद हो जाएगा.
विभिन्न मुद्दों पर होगी बातचीत
पोसकोव ने कहा, पुतिन की बीजिंग यात्रा के दौरान, दोनों राष्ट्रपति सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. पेसकोव ने आगे कहा, "अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सार के बारे में मॉस्को और बीजिंग के दृष्टिकोण की समानता के आधार पर हमारे पास आगे की चर्चाओं और सबसे महत्वपूर्ण रूप से रचनात्मक बातचीत के लिए बहुत अच्छी संभावनाएं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)