(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूस में बनी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V और कोविशील्ड का ‘कॉकटेल खुराक’ पूरी तरह सुरक्षित और कारगर
Cocktail of Covishield and Sputnik vaccine: रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एस्ट्राजेनिका के कोरोना वायरस टीके और देश में विकसित एकल खुराक वाले स्पूतनिक-V टीके के मिश्रण के परीक्षण को मंजूरी दे दी है.
Cocktail of Covishield and Sputnik vaccine: इन दिनों दो अलग कंपनियों की वैक्सीन को मिलाकर तैयार किए जाने वाले ‘कॉकटेल’ डोज को लेकर दुनियाभर में खासी चर्चा है. ऐसे में कोविड-19 से डर रहे लोगों के लिए यह राहत की खबर है. कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V तैयार करने वाले रशियन डायरेक्टर इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनिका की कोविशील्ड और स्पूतनिक-V वैक्सीन को मिलाकर बनाए गए 'कॉकटेल' में कोई साइड इफैक्ट्स नहीं पाया गया और यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
आरडीआईएफ ने जारी अपने एक बयान में कहा- कोविशील्ड वैक्सीन में स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का ह्यूमन एडिनोवायरस सीरोटाइप 26 मिलाया गया. इसके साथ ही इस, वैक्सीन कॉकटेल में ह्यूमन एडेनोवायरस सीरोटाइप 5 को दूसरे घटक के रूप में मिलाया गया. इन दोनों वैक्सीन को मिलाकर तैयार किए गए कॉकटेल को कोविड-19 वायरस के खिलाफ ज्यादा प्रभावी और ज्यादा दिनों तक असरदार होने का दावा किया जा रहा है.
रूस ने स्पूतनिक और एस्ट्राजेनेका टीकों के मिश्रण के परीक्षण को मंजूरी दी
इससे पहले, रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एस्ट्राजेनिका के कोरोना वायरस टीके और देश में विकसित एकल खुराक वाले स्पूतनिक वी टीके के मिश्रण के परीक्षण को मंजूरी दे दी है. अनुमोदित नैदानिक परीक्षणों की देश की रजिस्ट्री ने यह जानकारी दी गई है.
छब्बीस जुलाई से शुरू हुए और अगले साल मार्च के अंत तक चलने वाले संक्षिप्त अध्ययन के लिये 150 स्वयंसेवक पंजीकरण कराएंगे. इस दौरान दोनों टीकों के मिश्रण की सुरक्षा और प्रभावकारिता का अध्ययन किया जाएगा. मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में पांच स्वास्थ्य केन्द्रों में यह अध्ययन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इजरायल ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को शुरू किया कोविड टीके की बूस्टार खुराक
कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिश्रित खुराक पर होगी स्टडी, CDSCO एक्सपर्ट पैनल ने मांगी मंजूरी