Reactions over Rishi Sunak: भारतीय मूल (Indian origin) के ब्रिटिश सांसद (British MP) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) आखिरकार ब्रिटेश के प्रधानमंत्री (British PM) बन गए हैं. मंगलवार (25 अक्टूबर) को उन्होंने लंदन (London) के प्रसिद्ध बर्मिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय (British King Charles III) से मुलाकात की. दरअसल, ब्रिटेन के राजा या रानी से मुलाकात ब्रिटिश पीएम की ताजपोशी के लिए एक औपचारिक शिष्टाचार का हिस्सा है. इसलिए पिछली बार जब लिज ट्रस (Liz Truss) पीएम बनी थीं तब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) जीवित थीं और ट्रस ने उनसे मुलाकात की थी. राजा चार्ल्स तृतीय ने सुनक से सरकार बनाने के लिए कहा. अब सबकी नजरें उनकी कैबिनेट को लेकर टिकी हैं. 


42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के दो सदी से ज्यादा के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं. वहीं, वह भारतीय-एशियाई मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो ब्रिटेन की सत्ता के शीर्ष पद पर कबिज हुए. वह ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री भी हैं. सुनक लिज ट्रस की तरह आर्थिक सुधारों का वादा करके सत्ता में आए हैं लेकिन दोनों नेताओं की घोषणाओं में बुनियादी फर्क है. ट्रस टैक्स छूट का वादा करके आई थीं, सुनक का ऐसा प्लान नहीं है. कोरोनाकाल के दौरान सुनक कम समय के लिए ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं. उनके काम को सराहा भी गया, इसलिए वह अपने ट्रैक रिकॉर्ड का भरोसा दिला रहे हैं. 


पीएम मोदी ने दी सुनक को बधाई


विशेषज्ञों की राय में सुनक वाकपटु, यथार्थवादी और पीएम मैटेरियल हैं. सुनक की सफलता पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. चूंकि सुनक भारत के दामाद हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भी कई नेताओं और हस्तिओं ने सुनक को लेकर रिएक्शन दिए हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर आपको हार्दिक बधाई, वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और 2030 के रोडमैप को लागू करने की मैं आशा करता हूं. जैसा कि हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को एक आधुनिक साझेदारी में बदलते हैं, ब्रिटिश भारतीयों के सजीव सेतु को विशेष दिवाली की शुभकामनाएं.''






आनंद महिंद्रा ने यह कहा


सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ''1947 में भारत की आजादी के समय पर विंस्टन चर्चिल ने कथित तौर पर कहा था, ''सभी भारतीय नेता कम क्षमता वाले और पर्याप्त साधनों के बिना प्रतिबद्धता जताने वाले व्यक्ति होंगे. आज हमारी आजादी के 75वें वर्ष में, हम भारतीय मूल के एक व्यक्ति का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में राजतिलक देखने के लिए तैयार हैं. जिंदगी खूबसूरत है.''






भारत के कई नेता सुनक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर विवाद में भी घिर गए. इनमें कांग्रेस नेता शशि थरूर और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. इन लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाओं में जताया कि क्या कभी भारत में अल्पसंख्यक शीर्ष पद पर काबिज होगा? इस पर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से पलटवार भी किया गया है.


लिज ट्रस क्या बोलीं?


ब्रिटेन की सबसे कम समय की पीएम रहने वाली लिज ट्रस ने भी सुनक को बधाई दी है. ट्रस, सुनक को ही पीछे छोड़ते हुए हाल में पीएम बनी थीं. लिज ट्रस ने ट्वीट किया, ''कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और हमारे अगले प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त होने पर ऋषि सुनक आपको बधाई. आपको मेरा पूरा समर्थन है.''






एमैनुएल मैक्रों यह बोले


फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को उम्मीद है कि सुनक यूक्रेन युद्ध से यूरोप पर होने वाले असर से निपटने में सहभागी होंगे. मैक्रों ने बधाई संदेश में लिखा, ''यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनने वाले ऋषि सुनक को बधाई. हम साथ मिलकर इस समय की चुनौतियों से निपटने का काम जारी रखेंगे, जिसमें यूक्रेन युद्ध और दुनिया और यूरोप के लिए इसके कई परिणाम शामिल हैं.''






पाकिस्तान के पीएम ने दी बधाई


सुनक की कामयाबी से पाकिस्तान भी खुश है. कुछ पाकिस्तानियों ने खुशी जताई है कि सुनक के दादा-दादी पाकिस्तान वाले पंजाब में जन्मे थे, इसलिए उनका पाक से पुराना रिश्ता है. वहीं, पाक पीएम शहबाज शरीफ ने ट्विटर के जरिये अपने बधाई संदेश में लिखा, ''कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री नामित होने पर ऋषि सुनक को बधाई. मैं आशा करता हूं कि पाकिस्तान-ब्रिटेन के साझा हितों को आगे बढ़ाने और स्थायी साझेदारी को और गहरा करने के लिए साथ मिलकर काम करूंगा.''






इजराइल के वित्त मंत्री बोले- सुनक हमारे सच्चे दोस्त


इजराइल के वित्त मंत्री एविगडोर लिवरमैन ने लिखा, ''मैं ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देता  हूं. इसी वर्ष मेरी लंदन यात्रा के दौरान मैं और सुनक मिले थे. वह इजराइल के सच्चे दोस्त हैं और मुझे पता है कि हम दोनों देशों के साझा हितों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.''


सुनक को लेकर यूक्रेन से आई ये प्रतिक्रिया 


यूक्रेन की संसद के उपाध्यक्ष ओलेक्जेंडर कोर्निएको ने सुनक को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एक सहकर्मी के रूप में वह सुनक का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर स्थिरता की ओर बढ़ने पर ब्रिटिश जनता को बधाई. यूक्रेन की एक वेबसाइट के मुताबिक, बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक दोनों ही यूक्रेन के लिए अच्छे हैं. वेबसाइट के मुताबिक, सुनक ने अब तक यूक्रेन को लेकर जो कहा है, वह आश्वस्त करता है.


यूएस प्रेसिडेंट बाइडेन ने की सुनक की तारीफ


खबर लिखे जाने तक सुनक को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का आधिकारिक बयान नहीं आया था. हालांकि, व्हाइट हाउस में दिवाली उत्सव के दौरान उन्होंने सुनक की तारीफ की. तब तक सुनक ने ब्रिटेन के राजा से मुलाकात नहीं थी. बाइडेन ने ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम चुने जाने को बेहद अद्भुत और अभूतपूर्व मील का पत्थर करार दिया. उन्होंने कहा था, ''सुनक के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है, मुझे लगता है कि कल जब वह राजा से मिलने जाएंगे, यह बेहद अद्भुत है, एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है और यह मायने रखता है.''


यह भी पढ़ें- Rishi Sunak First Address: 'मैं गलतियों को सुधारने के लिए चुना गया', पीएम इलेक्‍ट किए जाने के बाद पहले संबोधन में बोले ऋषि सुनक