नैरोबी: चीन में जिलेटिन की मांग की वजह से अफ्रीकी देशों से काला बाजारी के जरिए गधों की खाल को चीन भेजा जा रहा है. इस वजह से अफ्रीका के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यहां काफी संख्या में लोग खेती से जुड़े कामों और भारी सामानों की ढुलाई के लिए गधों पर निर्भर होते हैं. हाल ही में यहां जोसेफ कामोनजो कारियूकी के तीन गधे लापता हो गए थे और बाद में इन सब के अवशेष बरामद हुए.
केन्या से लेकर बुरकिनी फासो और मिस्र से लेकर नाइजीरिया तक के पशु अधिकार समूहों का कहना है कि गधे की खाल की कालाबाजारी करने वाले चीन में जेलिटिन की मांग को पूरा करने के लिए गधों को मारकर उनकी खाल को निकालते हैं.
जिलेटिन गधे की खाल से बनता है और इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य क्षेत्र में होता है. पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि चीन में गधों की संख्या में कमी आने से अब इसकी आपूर्ति अफ्रीका , ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका से हो रही है.
अन्य बड़ी ख़बरें
श्रीनगर में ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, लश्कर पर हत्या का शक
अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने की हत्या, ईद से पहले घर में छाया मातम
जहरीली हुई हवा: दिल्ली में 2 दिन तक धूल से राहत की उम्मीद नहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट लगभग ठप
दलित युवक ने पहनी थी रजवाड़ी जूती, दबंगो ने पिटाई करके वायरल किया वीडियो
आज रिलीज हो रही है भाईजान की 'RACE 3', पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़