इमरान सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार: अमेरिकी विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जिन्होंने एक 'नए पाकिस्तान' को बनाने का वादा किया है. अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी रणनीति और अफगान शांति वार्ता के मुद्दे पर वॉशिंगटन, इस्लामाबाद के साथ नजदीकी बनाकर काम करेगा.
वॉशिंगटन: अमेरिका दक्षिण एशिया में सुरक्षा और स्थिरता के अपने लक्ष्य को पाने के लिए पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करने के मौके की प्रतीक्षा में है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में यह बात कही. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में नई सरकार बनने जा रही है, ऐसे में अमेरिका दक्षिण एशिया में सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के अपने लक्ष्य को पाने के लिए सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है."
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जिन्होंने एक 'नए पाकिस्तान' को बनाने का वादा किया है. अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी रणनीति और अफगान शांति वार्ता के मुद्दे पर वॉशिंगटन, इस्लामाबाद के साथ नजदीकी बनाकर काम करेगा. अधिकारी ने साथ ही कहा कि अमेरिका 'चुनाव के दौरान अभिव्यक्ति, संगठन और मीडिया की स्वतंत्रता पर बाधाएं लगाने की रिपोर्ट से चिंतित रहा है."
पीटीआई के जीत के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के जेल में बंद नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 'चुनाव में धांधली' का आरोप लगाते हुए नतीजों को खरिज कर दिया है और कहा कि 'वह इसके खिलाफ हर प्रकार के कानूनी और राजनीतिक तरीके का सहारा लेंगे.'
आपको बता दें कल जीत के बाद पहली बार बोलते हुए इमरान बाकी देशों के बारे में तो बहुत अच्छा-अच्छा बोला, लेकिन अमेरिका से रिश्तों को बैलेंस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो चीन समर्थित सीपेक का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने गरीबी ख़त्म करने से लेकर भ्रष्टाचार ख़त्म करने तक के लिए चीन से सीख लेने की बात कही. उन्होंने अफगानिस्तान के साथ रिश्तों को बेहद अच्छा करने की बात करते हुए कहा कि इस पड़ोसी मुल्क से साथ ओपन बॉर्डर हो तो बहुत अच्छा होगा. जैसे ही अमेरिका की बात आई तो इस पूर्व क्रिकेटर ने लंबे समय तक पाक के सहयोगी रहे इस देश के साथ रिश्तों को बैलेंस में लाने की बात कर डाली.
चुनावी धांधली की जांच के लिए तैयार इमरान चुनावी धांधली के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर चुनावों में धांधली की जांच कराने की नौबत आई तो वो दुनिया के बाहर से भी लोगों को बुलाकर इसकी जांच कराएंगे. उन्होंने 2013 के चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस दौरान जब उन्होंने धांधली की बात उठाई थी तब किसी पार्टी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया था.
देखें, मास्टर स्ट्रोक की फुल वीडियो