Attack on Sohaib Chaudhary: पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर सोहैब चौधरी को लाहौर में कश्मीर मुद्दे पर वीडियो रिकॉर्ड करना तब महंगा पड़ गया, जब एक पाकिस्तानी युवक सोहैब को एंटी पाकिस्तानी कहने लगा. पाकिस्तानी युवक ने सोहैब पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी विरोधी कंटेट तैयार करते हैं. इस दौरान युवक ने सोहैब से पाकिस्तान की आईडी कार्ड भी दिखाने को कहा, इस दौरान मौके पर माहौल गरम हो गया और जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगने लगे.


दरअसल, पाकिस्तानी युवक सोहैब से भारत के खिलाफ नारेबाजी करवाना चाहता था, इस दौरान सोहैब ने कहा कि हम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे 100 बार लगाएंगे लेकिन भारत के खिलाफ नारेबाजी क्यों करें? इस दौरान पाकिस्तानी युवक ने कहा कि भारत के खिलाफ नारेबाजी करना ही पाकिस्तान से मोहब्बत करने का सर्टिफिकेट है. इस दौरान पाकिस्तानी युवक गुस्से में हो गया और गाली-गलौज पर उतारू हो गया. 


'पाकिस्तान के चंद लोगों की वजह से माहौल खराब'
इस दौरान यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने कई पाकिस्तान के लोगों से भारत के खिलाफ नारेबाजी के लिए कहा, लेकिन सभी ने मना कर दिया. ऐसे में सोहैब ने कहा कि पाकिस्तान में चंद लोग ऐसे हैं जो देश में नफरत फैलाते हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तान लोगों के जज्बाती बयान सामने आते रहते हैं. इस दौरान दिलशाद नाम एक एक युवक ने कहा कि दरअसल, कश्मीर के नाम पर देश की सरकारें हमेशा से जनता को चूरन देती रही हैं. 



सरकारी वकील ने पीओके को कहा विदेशी भूमि
दिलशाद ने कहा कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने खुद कहा है कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. दूसरी तरफ पाकिस्तान के ही नेता भारत के कब्जे वाले कश्मीर को लेने की बात करते हैं. दिलशाद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के इसी दोहरे रवैये से कश्मीर के लोग भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में पीओके में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार को झुकना पड़ा था, अब सरकारी वकील पीओके को विदेश का बता रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि पाकिस्तान के लीडर आखिर पाकिस्तान को किधर ले जाना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Qamar Cheema: चुनाव हारने के बाद टां-टां, टूं-टूं नहीं करते भारतीय नेता, एग्जिट पोल पर भड़के पाकिस्तानी एक्सपर्ट?