अमेरिका की खुफिया एंजेंसी सेंट्रल इंटलीजेंस एजेंसी इन दिनों सुर्खियों में है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीआईए की चर्चा जासूसी कामों को लेकर नहीं हो रही है. नए साल 2021 के मौके पर उसने कुछ ऐसा किया कि यूजर को मजाक उड़ाने का मौका मिल गया. सीआईए ने अपना लोगो और वेबसाइट को नए सिरे से डिजाइन किया है.
अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने नया लोगो किया डिजायन
कुछ सोशल मीडिया पर्यवेक्षकों के मुताबिक, उसकी मंशा सरकारी संस्थान के मुकाबले प्रत्यक्ष उपभोक्ता ब्रांड बनने की है. नए डिजाइन का मतलब जासूसी एजेंसी की प्रतिष्ठा को प्रतिभाशीला और ज्यादा विविधता वाले उम्मीदवारों के बीच सुधारने का है. वेबसाइट का दावा है, "हम राष्ट्र की पहली सुरक्षा रेखा हैं." एजेंसी हैशटैग डिस्कोवर सीआईए के साथ सोशल मीडिया पर नई भर्तियों का भी प्रचार कर रही है.
उसका कहना है कि उम्मीदवारों को कई तरीके से संपर्क में रहने और नए अवसरों की तलाश का प्लेटफॉर्म है. मई 2018 में सीआईए की पहली महिला डायरेक्टर बननेवाली जीना हॉस्पेल ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "मुझे उम्मीद है कि नई वेबसाइट प्रतिक्षारत लोगों को संस्थान के माहौल की तरफ आकर्षित करेगी."
संस्थान का नया बदलाव सोशल मीडिया पर बन रहा है मजाक
सीआईए का नया लोगो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ यूजर की तरफ से अलग-अलग रिएक्शन सामने आने लगे. कुछ यूजर मजाक उड़ाने के लिए नई-नई कल्पना, मीम्स और मजेदार फोटो शेयर करने लगे. एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए नई तब्दीली को जेम्स बॉन्ड की फिल्म से तुलना की वहीं एक यूज ने नए लोगो को विचित्र बताया.
सीआईए अमेरिका के अंदर और बाहर पूरी दुनिया में देश के हितों की रक्षा करनेवाली संस्था है. किसी महिला के पहली बार सर्वोच्च पद पर पहुंचने से भर्ती प्राथमिकता सूची में है. हालांकि अभी भी संस्थान में अल्पसंख्यक कर्मचारियों की संख्या कम है.
Viral Video: पार्क में खेल रहे बच्चे ने जिंदा सांप को उठाया, जानें फिर क्या हुआ
कोविड-19 वैक्सीन में '5G माइक्रोचिप सर्किट' की वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है? जानिए