Israel-Hamas War: हमास को मिला तुर्किए का साथ, एर्दोआन ने गाजा में इजरायली हमले के खिलाफ इस्लामिक देशों को एकजुट करने का उठाया बीड़ा
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान सऊदी अरब की राजधानी रियाद में गुरुवार (08 फरवरी 2024) को 4 देशों के विदेश मंत्रियों की खास मुलाकात हुई थी.
Israel-Hamas War: तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमले के जवाब में इस्लामिक देशों से एकजुट होकर काम करने की अपील की है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार (09 फरवरी 2024) को इस्तांबुल में इस्लामिक सहयोग युवा मंच की पांचवीं महासभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
69 वर्षीय रजब तैयब एर्दोआन ने कहा, ''हम अपने राजनयिक संपर्क जारी रख रहे हैं ताकि इस्लामिक देश गाजा में इजरायली क्रूरता के खिलाफ मिलकर कार्रवाई कर सकें.''
एर्दोआन ने कहा कि उनका देश 'यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि मानवता के खिलाफ अपराध और इजरायल की ओर से किए गए युद्ध अपराधों को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में नजरअंदाज न किया जाए.'
उन्होंने एक स्वतंत्र, संप्रभु और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना का समर्थन करने के लिए तुर्किए की प्रतिबद्धता को दोहराया. एर्दोआन ने कहा, ''हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे जब तक 1967 की सीमा पर एक स्वतंत्र और क्षेत्रीय रूप से एकीकृत फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना नहीं हो जाती, जिसकी राजधानी पूर्वी यरूशलम हो.
सऊदी अरब में 4 देशों के विदेश मंत्रियों की हुई मुलाकात
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के दौरान सऊदी अरब की राजधानी रियाद में गुरुवार (08 फरवरी 2024) को 4 देशों के विदेश मंत्रियों की खास मुलाकात हुई. बैठक में सऊदी अरब के अलावा यूएई, कतर और जॉर्डन के विदेश मंत्री शामिल थे. हमास का कहना है कि वह बेहद जल्द सीजफायर चाहता है. गाजा में हालात बेहद बदतर हो चुके हैं. इसकी परवाह किए बिना इजरायली सेना लगातार गाजा में हमले किए जा रही है.
हमास ने शुरू किया था युद्ध!
इजरायल और हमास के बीच चार महीने से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. इसकी शुरुआत अक्टूबर 2023 में हुई थी. इजरायली सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस जंग में अब तक हाजारों लोग मारे गए हैं.