Heatwave in Asia: भीषण गर्मी को देखते हुए थाईलैंड में सरकार ने किया अलर्ट जारी, घर से बाहर नहीं निकलने की दी गई सलाह
Thailand Weather Update: थाईलैंड में अधिकारियों ने देश भर के निवासियों को रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच बाहर जाने से बचने की चेतावनी दी है. भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग में भी वृद्धि हुई है.
Thailand: भारत समेत एशिया के कई देशों के लोग गर्मी के कारण बेहाल हैं. बांग्लादेश में तापमान ने पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं थाईलैंड में गर्मी से दो लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में थाईलैंड सरकार ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की है. गर्मी को लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है.
थाईलैंड में अधिकारियों ने राजधानी बैंकॉक समेत देश भर के निवासियों को रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच बाहर जाने से बचने की चेतावनी दी है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग में भी वृद्धि हुई है. नतीजन लाखों लोग बिजली की कमी और कटौती से जूझ रहे हैं.
नागरिकों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, बैंकॉक के बागना जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में अधिकारियों ने निवासियों को किसी भी बाहरी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी है. थाईलैंड के आपदा रोकथाम और शमन विभाग का मानना है कि आने वाले सप्ताह में कम से कम 28 प्रांतों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होना तय है.
बांग्लादेश में गर्मी ने तोड़ा पिछले 60 साल का रिकॉर्ड
सरकार के प्रवक्ता अनुचा बुरापाचैश्री ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण रिकॉर्ड बिजली की खपत हुई है. देश में 6 अप्रैल को 39,000 मेगावाट से अधिक की खपत हुई है. जिसने पिछले साल अप्रैल में 32,000 मेगावाट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गौरतलब है कि बांग्लादेश में गर्मी ने पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां पिछले सप्ताह लगभग 60 सालों में सबसे ज्यादा तापमान रहा. जबकि भारत में कम से कम 13 लोगों की मौत हीटस्ट्रोक से हो चुकी है.
मौसम एक्सपर्ट का मानना है कि थाईलैंड, चीन और दक्षिण एशिया में इस साल की रिकॉर्ड गर्मी एक स्पष्ट जलवायु परिवर्तन है और आने वाले वर्षों में सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों का कारण बनेगी. एक्सपर्ट का अनुमान है कि मौसम अभी और खराब होगा.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Relations: पाकिस्तान में भारतीय शो दिखाने वाले टीवी चैनलों पर एक्शन, कहा- 'तुरंत बंद करें...'