Twitter के CEO जैक डोरसी ने कहा-ऑनलाइन दायित्व संरक्षण सुधार इंटरनेट को बनाएगा खराब
ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी ने सेक्शन 230 में प्रस्तावित बदलाव का विरोध किया हैउनका कहना है कि इससे अपमानजनक पोस्ट को हटाने की क्षमता सीमित हो जाएगी
वॉशिंगटन: Twitter के CEO जैक डोरसी ने मंगलवार को कांग्रेस के लिए तैयार टिप्पणी में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दायित्व संरक्षण कानून का प्रस्तावित संशोधन ज्यादा 'हानिकारक कंटेट' का कारण बन सकता है क्योंकि उससे अपमानजनक पोस्ट को हटाने के लिए प्लेटफॉर्म की क्षमता सीमित हो जाएगी.
ऑनलाइन दायित्व संरक्षण कानून पर बहस तेज
गौरतलब है कि डोरसी को बुधवार को सीनेट के सामने अपना पक्ष रखना है. सीनेट इंटरनेट को नियंत्रित करने वाले विवादास्पद कानून के सुधार पर विचार कर रही है. सीनेट की कमेटी डोरसी समेत फेसबुक के जुकरबर्ग और गूगल के सुंदर पिचई का कानून पर पक्ष जानना चाहती है. कानून दूसरों के पोस्ट किए गए कंटेट के दायित्व से ऑनलाइन सेवाओं को कवच मुहैया कराता है.
कानून के पक्षकारों की दलील है कि ये इंटरनेट की आधारशिला है जिससे ऑनलाइन सेवाओं को मुकदमेबाजी के डर के बिना फलने-फूलने की इजाजत मिलती है. राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि सेक्शन 230 का कानून बहुत ज्यादा उदार है. इससे आपत्तिजनक कंटेट की बाढ़ आ जाएगी और हिंसा को बढ़ावा मिलेगा. दूसरी तरफ, रिपब्लिकन का तर्क है कि कानून का इस्तेमाल अनुचित तरीके से रूढिवादियों को दबाने के लिए होगा.
ट्विटर CEO ने कानून में बदलाव का किया विरोध
अपनी टिप्पणी में डोरसी ने कहा कि वर्तमान में सेक्शन 230 ऑनलाइन 'हेट स्पीच' और दूसरे अनुचित कंटेट हटाने के लिए लचीला है और कानून दुनिया में सोशल मीडिया से जोड़ता है जहां कोई भी टिप्पणी पोस्ट कर सकता है. उन्होंने कहा कि सेक्शन 230 की बुनियाद को खत्म करना इंटरनेट पर हमारी बातचीत के माध्यम को ध्वस्त कर सकता है. उससे सिर्फ विशाल और वित्त पोषित तकनीकी कंपियां बच जाएंगी.
उन्होंने सचेत किया कि सेक्शन 230 को कमतर करने का नतीजा ज्यादा ऑनलाइन स्पीच को हटाने की सूरत में सामने आएगा और हानिकारक कंटेट समेत ऑनलाइन लोगों की सुरक्षा का सामने करने की हमारी सामूहिक क्षमता पर सख्त पाबंदियां लगाएगा.
ये भी पढ़ें-
फ्रांस में टीचर का सिर कलम किए जाने के बाद सरकार ने कहा- देश पर आतंकवादी हमले का 'बहुत अधिक' खतरा
नामीबिया में रहस्यमयी तरीके से मृत पाई गई 7000 फर सील, वैज्ञानिक मौत की वजह पता लगाने में जुटे