Children Remains Found In New Zealand: न्यूजीलैंड में एक सूटकेस में दो बच्चों के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इन बच्चों के शव इस सूटकेस में वर्षों से रखे हुए थे. इन बच्चों का संबंध दक्षिण कोरिया (South Korea) की एक महिला से बताया जा रहा है. एएफपी को सोमवार को सोल पुलिस ( Seoul Police) ने ये जानकारी दी है. गौरतलब है कि बीते हफ्ते न्यूजीलैंड पुलिस (New Zealand Police)  इन दो बच्चों के अवशेष सूटकेस में मिले थे. पुलिस को फॉरेंसिक जांच में पता चला कि सूटकेस में मौत के वक्त इन दोनों बच्चों की उम्र पांच से 10 साल की थी. 


सामान का ट्रेलर-लोड में मिला सूटकेस


बच्चों के शवों के अवशेष न्यूजीलैंड में एक परिवार के खरीदे गए ट्रेलर लोड के साथ लिए सूटकेस में मिले हैं. इस परिवार ने ये ट्रेलर लोड एक नीलामी में खरीदी था. यह नीलामी परित्यक्त सामानों की थी. न्यूजीलैंड पुलिस ने कहा है कि शवों के कई वर्षों से स्टोरेज में होने की संभावना है, जिससे अपराध की जांच जटिल हो गई है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि कोरियाई (Korean) मूल की एक महिला से इन बच्चों का संबंध बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह महिला दक्षिण कोरिया में है.


कोरियाई पुलिस करेगी न्यूजीलैंड को जांच में सहयोग


कोरियाई राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी (Korean National Police Agency) के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, "हम पुष्टि करते हैं कि वह दक्षिण कोरिया में है और वह कोरियाई मूल की न्यूजीलैंड नागरिक है." पुलिस ने बताया कि यह महिला 2018 में दक्षिण कोरियाआई थीं और उस साल के बाद से उनका देश छोड़ने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. कोरियाई अधिकारी ने आगे कहा, "न्यूजीलैंड पुलिस इस जांच का नेतृत्व कर रही है और हम उनके अनुरोध पर सहयोग करना चाहते हैं."


न्यूजीलैंड पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज


न्यूजीलैंड पुलिस घटना के दौरान के हर घंटे की  सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. लेकिन पुलिस ने आंशका जताई है कि पीड़ितों की मौत और शवों की खोज के बीच की देरी की वजह से अहम पलों की फुटेड को पहले ही मिटा दिया गया हो सकता है. पुलिस के मुताबिक स्टोरेज यूनिट और वह प्रॉपर्टी जहां से सूटकेस ले जाया गया था, दोनों की फोरेंसिक विशेषज्ञों (Forensic Experts) ने पूरी तरह से जांच की है.


हालांकि न्यूजीलैंड में पुलिस अधिकारियों ने बीते हफ्ते भी ये दोहराया कि जिस परिवार के पास शव वाला सूटकेस मिला है, उसका इस हत्याकांड (Homicide) से कोई लेना-देना नहीं था.न्यूजीलैंड के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर टोफिलौ फामानुआ वायलुआ (Tofilau Faamanuia Vaaelua) ने  सूटकेस मिलने के वक्त जानकारी दी थी कि इस परिवार को इस ट्रामा से निपटने के लिए मदद की जा रही है. 


ये भी पढ़ेंः


South Korea: सैमसंग के वाइस चेयरमैन Lee Jae yong को राष्ट्रपति से मिली माफी, जानिए पूरा मामला


International Yoga Day: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक...भारतीय योग के रंग में रंगी दुनिया, ऐसे मनाया जा रहा 8वां विश्व योग दिवस