लाहौर: जमात उद दावा (जेयूडी) और फलाह ए इंसानियत ने ‘तहरीक ए आजादी जम्मू कश्मीर’ के बैनर तले देश के कई भागों में रैलियां कीं. इन संगठनों को हाल में ‘निगरानी सूची’ (watch list) में डाला गया है और इनके खिलाफ पाकिस्तान सरकार ने अभियान छेड़ा है.

इन संगठनो को वॉच लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस फैसले के बाद लाया गया जिसमें उन्होंने सात मुस्लिम देशों पर ट्रैवल बैन लगाया है. ट्रंप ने बैन के पीछ कट्टर इस्लामिक आतंकवाद का हवाला दिया है. बैन किए गए देशों में और नाम जोड़ने की फेहरिस्त में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है.

बताते चलें कि पाकिस्तान में ये रैलियां ऐसे समय हुईं जब कुछ दिन पहले जेयूडी प्रमुख और मुंबई हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद को लाहौर में पाकिस्तानी सरकार की आतंकवाद रोधी कानून (एंटी टेरर लॉ) की चौथे शेड्यूल के तहत ‘नजरबंद’ किया गया था. पाकिस्तान के कई भागों में रैलियों में शामिल लोगों ने हाफिज़ सईद को तत्काल रिहा करने की मांग की.