Bushra Biwi News: क्या तीसरी शादी में भी 'हिट विकेट' हो गए Pakistani PM Imran Khan? पत्नी की करीबी दोस्त ने कही ये बात
Pakistan News: पाकिस्तान की सियासत में प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के रिश्ते बिगड़ने की खबर है. हालांकि बुशरा की करीबी दोस्त ने इसे अफवाह करार दिया है.

Imran Khan Wife Bushra Bibi: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी तीसरी बीवी के रिश्ते बिगड़ने की खबरों को एक करीबी दोस्त ने नकार दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बीवी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि दोनों के बीच खटास आ गई है और बुशरा लाहौर जाकर रहने लगी हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी है.
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इमरान खान ने घर के पूरे स्टाफ को बदल दिया है. उन्होंने घर के माली, कुक और ड्राइवर को भी चेंज कर दिया है. इमरान खान की पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी. दोनों ने 1995 में शादी की थी. साल 2004 में उनका तलाक हो गया. 11 साल बाद इमरान खान ने रेहम खान से निकाह किया. ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों का 8 महीने में ही तलाक हो गया. इसके बाद इमरान ने बुशरा से निकाह किया.
रविवार को ट्विटर पर फराह ने कहा, बुशरा बीबी इस्लामाबाद में पीएम इमरान खान के आवास में रह रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बुशरा फराह खान के घर में रह रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, कपल के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. फराह ने कहा, राजनीति में इतना भी नीचे नहीं गिर जाना चाहिए कि लोगों की निजी जिंदगी के बारे में झूठ बोलने पर उतारू होना पड़े.
जब इमरान खान की पत्नी बुशरा किसी सार्वजनिक कल्याण योजना, अस्पताल या शेल्टर होम जाती हैं तो फराह उनके साथ रहती हैं. शेल्टर होम्स में अपनी सरप्राइज विजिट में बुशरा ने बेसहारा लोगों से मुलाकात की और यह भरोसा दिलाया कि उन्हें अच्छा खाना और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने मैनेजमेंट को निर्देश दिया कि सुविधाओं का स्तर और बेहतर किया जाए. पिछले साल आश्रय गृह में रहने वालों में से एक से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार ने बेघर लोगों को आश्रय मुहैया कराया है. उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार लोगों को अपने हक दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

