अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उठाया एक और विवादित कदम
‘ओवल ऑफिस’ में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि मेमो में एफबीआई पर राजनीतिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि कथित पूर्वाग्रह एक ‘कलंक’ है और कुछ लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विवादित रिपब्लिकन मेमो को जारी किए जाने की मंजूरी दे दी. मेमो में आरोप लगाया गया है कि विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स ने खुफिया विभाग (FBI) का दुरुपयोग किया. ये भी कहा गया है कि गलत तरीके से ट्रंप के सहियोगी के ऊपर निगाहें रखी गईं.
ट्रंप ने यह कदम अपने उस बयान के कुछ ही घंटों बाद उठाया जिसमें उन्होंने जस्टिस डिपार्टमेंट और एफबीआई पर डेमोक्रेट नेताओं के पक्ष में पूर्वाग्रही (prejudiced) होने का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा कि जस्टिस डिपार्टमेंट और एफबीआई ने रिपब्लिकन नेताओं के खिलाफ जांच का ‘राजनीतिकरण’ किया है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राज शाह ने कहा कि मेमो सदन की खुफिया समिति के सदस्यों के पास भेज दिए गए हैं. सदन के स्पीकर पॉल रायन को भी यह दस्तावेज भेजा गया है. ‘ओवल ऑफिस’ में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि मेमो में एफबीआई पर राजनीतिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि इस तरह का पूर्वाग्रह एक ‘कलंक’ है और कुछ लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.