Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (Gen Qamar Javed Bajwa) ने रविवार को कहा कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) का समाधान जरूरी है. जनरल बाजवा ने यह टिप्पणी सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ एक बैठक के दौरान की. सऊद ने अफगानिस्तान में मानवीय हालात पर आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों के 17वें सत्र से इतर बाजवा से मुलाकात की थी. सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों ने साझा हित, क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के मुद्दों पर चर्चा की.
बयान के अनुसार, जनरल बाजवा ने इस बात पर भी जोर दिया कि 'दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है' और दोहराया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के मद्देनजर अपने सभी पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है. भारत ने भी हमेशा पाकिस्तान से कहा कि वह इस्लामाबाद के साथ आतंकवाद और हिंसा मुक्त वातावरण में सामान्य संबंध चाहता है.
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी के एक गांव में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सेना में पल्लेदार का काम करने वाले एक शख्स और उसके रिश्तेदार (दोनों नौशेरा के निवासी) को सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात विशेष सूचना पर पकड़ा. गिरफ्तार किए गए नजीर हुसैन और मोहम्मद मुख्तार पर जरूरी और संवेदनशील सुरक्षा संस्थानों के वीडियो बनाने और पैसों के एवज में उसे देश के बाहर अपने आकाओं के साथ साझा करने का आरोप है.
Omicron Cases in India: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 6 नए केस मिले, देश में कुल मामले 150 पार
दोनों ने एक मोबाइल फोन से सैन्य परिसर (तत्कालीन राष्ट्रीय राइफल्स का सामरिक मुख्यालय) में एक वीडियो क्लिप बनाई थी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 16 दिसंबर को राजौरी पुलिस थाना में इलाके में चल रहे एक जासूसी रैकेट के संबंध में सूचना मिली थी. इस शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.