थाईलैंड: रेस्टोरेंट ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए उठाया ये अनूठा कदम, जानें ऐसा क्या किया है
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए थाईलैंड में एक रोस्टोरेंट ने नई पहल की है.यहां आनेवाले ग्राहकों के सामने एक टेबल पर पांडा नामक खिलौने को बिठा दिया है.
थाईलैंड में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए एक रोस्टोरेंट ने अनोखी तरकीब निकाली है. वहां संक्रमण के खतरे को कम करने के सख्त निमयों के साथ रेस्टोरेंट दोबारा खुले हैं. रेस्टोरेंट में आनेवाले ग्राहकों को पांडा नामक खिलौने से सामना होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग की खातिर अनूठी पहल
थाईलैंड में एक रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को पांडा के साथ बिठा रहा है. उसने सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने और लोगों की बोरियत दूर करने के लिए ऐसा किया है. बैंकॉक में Maison Saigon नामी वियतनामी रेस्टोरेंट लॉकडाउन में ढील के बाद के बाद दोबारा खुला है. रेस्टोरेंट के मालिक को इस बात की चिंता थी कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम से ग्राहक अकेलापन महसूस करेंगे. इसलिए उन्होंने एक नए विचार को मूर्त रूप देते हुए नई पहल की है. जिससे रेस्टोरेंट की सामान्य स्थिति वापसी की तरफ लौट सके. उनका कहना है कि पहले एक टेबल पर एक ग्राहक को बैठने की व्यवस्था थी. उस स्थिति में ग्राहक अपने आपको अकेला महसूस करता था. ऐसा देखकर उन्हें अजीब लगा.
रेस्टोरेंट में ग्राहकों का पांडा से होगा सामना
इसलिए उन्होंने ग्राहकों को किसी का साथी बनाने का फैसला किया. जिससे उनकी बोरियत दूर हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाए. उन्होंने बताया कि अन्य रेस्टोरेंट में लोग भ्रमित हो जाते हैं कि कहां बैठना है. इस तरह ग्राहक एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. उनके यहां ग्राहकों के सामने पांडा रखने की पहल को समझना बहुत आसान है. खिलौने पांडा को हर टेबल पर रख दिया गया है. इससे खानेवालों के बीच दूरी बरकरार रखने में मदद मिलेगी. इस नई पहल का ग्राहकों ने स्वागत किया है. ग्राहकों के आनंद और सुरक्षा के लिए रेस्टोरेंट की वाहवाही हो रही है. आपको बता दें कि थाईलैंड में बुधवार को मार्च से पहली बार कोई भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.
Coronavirus: संक्रमण के मामले में नंबर दो पर पहुंचा ब्राजील, अबतक 3 लाख 30 हजार लोग संक्रमित
ख़ौफ़नाक मंजर: घरों पर गिरे पाकिस्तान के विमान का CCTV फुटेज सामने आया, देखें वीडियो