Restaurant Closed in UAE: देसी स्नैक्स समोसा आमतौर पर आपके देश ही नहीं बल्कि कई दूसरे देशों में भी आपको आसानी से मिल जाएगा. दूसरे देशों में जाने वाले लोग इसे खाना पसंद भी करते हैं. अगर आप भी समोसे के दीवाने हैं और इसे बड़े चाव से खाते हैं तो थोड़ा अलर्ट रहने और अगल बगल देखने की भी जरूरत है. जो समोसा आप खा रहे हैं, वो कहां बन रहा है और कैसे बन रहा है, इस बात का पता अगर लग सके तो जरूर लगाएं. दरअसल, सउदी अरब में एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है साथ ही लोगों को अलर्ट भी करता है. रिपोर्ट के मुताबिक सउदी अरब का एक रेस्टोरेंट 30 साल से टॉयलेट में समोसे और दूसरे स्नैक्स तैयार करा रहा था. मामले का पता चलने के बाद रेस्टोरेंट को बंद करा दिया गया है.


जेद्दा शहर की घटना


रिपोर्ट के मुताबिक, यह रेस्टोरेंट जेद्दा शहर में स्थित है. जेद्दा नगर निगम का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेजिडेंशियल बिल्डिंग में एक रेस्टोरेंट चल रहा है और इसमें सामान को टॉयलेट में बनाया जाता है. इस सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और चेकिंग की तो यह बात सच निकली. इसके बाद टीम ने इसे बंद करा दिया.   


और भी नियम ताक पर


टीम को छापे के दौरान पता चला कि वॉशरूम में ही हर खाना, स्नैक्स और समोसा तैयार होता था. स्नैक्स बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे मीट और चीज जैसे फूड आइटम्स भी एक्सपायर्ड मिले. कई आइटम्स ऐसे थे, जिनकी एक्सपायरी डेट 2 साल पहले निकल चुकी है. टीम को उस वॉशरूम में जहां सामान तैयार होता था, में कीड़े और कॉकरोच भी मिले.


रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की भी चिंता नहीं


टीम को जांच के दौरान पता चला कि इस रेस्टोरेंट में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी के पास हेल्थ कार्ड तक नहीं है. सऊदी अरब में गंदगी भरे माहौल के कारण किसी रेस्टोरेंट को बंद करने की यह दूसरी घटना है. इसके अलावा जेद्दा में मौजूद एक और रेस्टोरेंट को 4 महीने पहले बंद किया गया था.


ये भी पढ़ें


Russia-Ukraine War: युद्ध शुरू हुए दो महीने बीतने के बाद व्लादिमीर पुतिन बोले- अब भी शांतिपूर्ण समझौते की उम्मीद


Russia Ukraine War: रूसी घेराबंदी के बीच मारियुपोल में 6 बार घुसा ये शख्स, 200 लोगों को शहर से सुरक्षित निकाला