सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दूध पीता और मड बाथ लेता गैंडे का बच्चा, लोग दे रहे हैं ये रिएक्शन
इन दिनों सोशल मीडिया पर अपोलो नाम के अनाथ गैंडे के बच्चा काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में राइनो को दूध पीते और मड बाथ लेते देखा जा सकता है.
गैंडे जमीन पर पाए जाने वाले जानवरों में हाथी के बाद दूसरे सबसे बड़े जानवर हैं. वहीं इनकी सींग के कई औषधीय गुणों के कारण इनका शिकार भी कड़ी संख्या में होता है. जिसके कारण कई वाइल्डलाइफ सैंचुरी में इनके बच्चों की देखभल की जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गैंडे के बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अपोलो नाम के अनाथ गैंडे के बच्चे को वाइल्डलाइफ वर्कर के साथ देखा जा सकता है.
इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें ब्लैक राइनो के अनाथ बच्चे को मस्ती करते दिखाया गया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा है कि 'अनाथ काले गैंडे अपोलो को अपनी सभी सुख-सुविधांए काफी पसंद हैं.' इसके साथ ही बताया गया है कि अपोलो गर्म दूध पीने के साथ ही किचड़ से नहाना काफी पसंद है.
Orphaned black rhino Apollo loves his creature comforts: A warm bottle of milk, a luxuriating mud bath and a soothing belly rub from his loving Keepers. Learn more about how we are caring for this endangered individual: https://t.co/pGVBqa1a0F pic.twitter.com/g6flKhfDdF
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) July 27, 2021
सोशल मीडिया पर सामने इस वीडियो में अपोलो को बोतल से दूध पीने के साथ ही मड बाथ लेते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही वीडियो में अपोलो की जीवनशैली के बारे में भी बताया गया है. फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और यूजर्स इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर का कहना है कि वह सबसे हैंडसम बेबी बॉय है. वह बस उससे प्यार करते रहना चाहते हैं. इसके साथ ही यूजर ने अपोलो की देखभाल करने के लिए वह शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ को धन्यवाद भी कहा है.
He is the most handsome baby boy. I just love him❤️ Thank you @SWT for caring for this sweet baby
— Marisa Landsberg (@mlandsberg) July 27, 2021
दूसरे यूजर का कहना है कि इस शानदार जानवर की इतनी बड़ी देखभाल के लिए धन्यवाद, मेरा बच्चा अपोलो काफी तेजी से बड़ा हो रहा है. एक अन्य यूजर ने अपोलो और उसकी केयर करने वाले वाइल्ड लाइफ वर्करों के लिए भगवान से प्रार्थना भी की है.
My baby Apollo is getting so big, than you for your great care of this magnificent animal. ❤️🇨🇦
— laurie james (Ingram) (@laurjm1) July 28, 2021
God please keep and bless Apollo and all the wonderful carers and supporters. Amazing efforts, attention, work and devotion.
— Fazzles (@farchie03) July 27, 2021
इसे भी पढ़ेंः
असम-मिजोरम सीमा विवाद: गतिरोध वाली जगह पर केंद्रीय बल की होगी तैनाती, गृह मंत्रालय की बैठक में बनी सहमति
महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला, स्कूलों की फीस में की जाएगी 15 फीसदी की कमी