फिर नजर आई उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी, एक साल से थी गायब
दक्षिणकोरिया की नेशनल इंटेलीजें सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि किम की पत्नी री सोल जू अपने बच्चों के साथ सकुशल हैं. वो लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसके बाद बुधवार को किम जोंग और उनकी पत्नी की तस्वीरें सामने आईं.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू को एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर देखा गया है. उन्हें पिछले एक साल से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था. उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेन्सी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. इस से पहले उनके सामने नहीं आने को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही थी. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि, री सोल जू कोरोना संक्रमित हो गयी हैं.
ऐसी भी संभावना जताई जा रही थी कि हो सकता है वो गर्भवती है और इसी के चलते किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही हैं. हालांकि 32 वर्षीय री सोल जू को अपने पति किम जोंग के साथ उन के दिवंगत पिता और उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग इल (Kim Jong Il) की जयंती के अवसर पर आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में नजर आयी.
पत्नी के साथ मुस्कुराते आए नजर उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग इल की जयंती को डे ऑफ द शाइनिंग स्टार के तौर पर मनाया जाता है. उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी KCNA के अनुसार, "जनरल सेक्रेट्री किम जोंग उन के अपनी पत्नी री सोल जू के साथ थिएटर में आते ही, संगीत के द्वारा दोनों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने तालिया बजाकर उनका अभिवादन किया." इस अवसर पर जारी की गयी तस्वीरों में दोनों ही एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वो प्योंगयांग के Mansudae Art Theatre में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है कलाकारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
इससे पहले 25 जनवरी 2020 को देखा गया था गौरतलब है कि, किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू को इस से पहले 25 जनवरी 2020 को देखा गया था. इसके बाद से ही वह लगातार गायब रहीं. लंबे समय तक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति की वजह से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. माना जा रहा था कि किम जोंग उन ने ही अपनी पत्नी को गायब करवाया है. लेकिन किम जोंग इल के जन्मदिन के अवसर वे अपने पति के साथ दिखीं. री सोल जू उत्तर कोरिया की सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल महिलाओं में से एक हैं.
यह भी पढ़ें
Toolkit Case: आरोपी निकिता जैकब को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर 3 हफ्ते की रोक
NTLF 2021: पीएम मोदी बोले- पहले हम दूसरों पर निर्भर रहते थे, आज सबको वैक्सीन बांट रहे