पहली बार रिकी पॉन्टिंग को किसने बुलाया था पंटर ? क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉंटिंग ने अपने निकनेम को लेकर खुलासा किया है.ट्वीटर पर उन्होंने एक फैन का जवाब देते हुए बताया कि किसने उनका नाम 'पंटर' रखा.
नई दिल्ली: दो बार वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार बने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने अपने निकनेम के राज से पर्दा हटाया है. रिकी पॉटिंग से सोशल मीडिया पर उनके एक फैन ने पूछा कि उनका निकनेम ‘पंटर’ कैसे पड़ा ? इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टीम में उनके साथ रहे शेर्न वार्न ने उनका नाम ‘पंटर’ रखा था. उन्होंने कहा, “जब हम 1990 में एकेडमी में क्रिकेट खेल रहे थे उस वक्त हमें महीने के 40 डॉलर मिल रहे थे. मैं टीएबी कुत्तों पर पैसा लगाता था. उसी वक्त शेन वार्न ने मुझे ‘पंटर’ नाम दिया.”
We were getting paid $40 a month when we were living at the cricket academy in 1990. I used to go to the TAB to have a bet on the dogs and @ShaneWarne gave me the nickname https://t.co/uY61XKaEAx
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) January 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया में ‘पंट’ शब्द को कुत्तों, घोड़ों या उनकी नस्ल पर रेस लगाने से माना जाता है.
रिकी पॉंटिंग के मैदान पर कारनामे
रिकी पॉंटिंग दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. उनके नाम वन डे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लेने का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया दो बार उनकी कप्तानी में विश्व विजेता बन चुका है. रिकी पॉंटिंग भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी जुड़े हैं. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को पॉंटिंग बहुत मिस करते हैं. उनका मानना है कि एक दिन पंत अपने पुराने फॉर्म में वापस लौटेंगे. रिकी पॉंटिंग ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
IPL 2020: चोटिल खिलाड़ियों के लिए नए सीजन में होंगे नए नियम, जानिए सबकुछ