First Transgender Model: इस देश की ट्रांसजेंडर मॉडल ने खिताब जीत रचा इतिहास, अब मिस यूनिवर्स में लेंगी हिस्सा
Who is Rikkie Valerie Kolle: मिस नीदरलैंड 2023 का खिताब जीतने के साथ ही मॉडल रिक्की वैलेरी कोले ने प्रतिष्ठित 72वें मिस यूनिवर्स खिताब की प्रतियोगी के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Rikkie Valerie Kolle: मॉडल रिक्की वैलेरी कोले ने 'मिस नीदरलैंड 2023' का खिताब अपने नाम किया है. दिलचस्प बात यह है कि रिक्की यह खिताब जीतने वाली पहली ट्रांसजेंडर मॉडल हैं. इतिहास में ऐसा पहली हुआ है कि किसी ट्रांसजेंडर महिला को ताज पहनाया गया है.
इस जीत के साथ ही मॉडल रिक्की वैलेरी कोले ने प्रतिष्ठित 72वें मिस यूनिवर्स खिताब की प्रतियोगी के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. 22 वर्षीय मॉडल ने शनिवार को एम्स्टर्डम में आयोजित एक शानदार समारोह के दौरान हबीबा मुस्तफ़ा, लू डर्च और नथाली मोगबेलज़ादा को हराकर यह प्रतियोगिता जीती.
अपनी कहानी खुद की शेयर
इतिहास रचने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि 'मैंने यह कर दिखाया! मैं कितनी खुश और गौरवान्वित हूं, इसे बयां नहीं कर सकती.' उन्होंने अपनी कम्यूनिटी को प्राउड फील करवाते हुए और ये बताते हुए आगे लिखा, 'ये भी किया जा सकता है. हां मैं एक ट्रांस हूं और अपनी कहानी सबके साथ शेयर करना चाहती हूं, मैं रिक्की हूं और ये सब मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैंने ये अपने आप किया और ये पल हमेशा मेरे लिए सबसे खास रहेगा.'
ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी ट्रांस बनी रिक्की
इस दौरान मॉडल रिक्की वैलेरी कोले ने समारोह की तस्वीरें और वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें अन्य मॉडलों के साथ उनके ताजपोशी के दृश्य शामिल हैं. बता दें कि कोले किसी राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दूसरी ट्रांस महिला हैं. 2018 में, एंजेला पोंस ने मिस स्पेन का ताज पहन इतिहास रचा था.
रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल रिक्की वैलेरी कोले का जन्म ब्रेडा शहर में एक जैविक पुरुष (biological male) के रूप में हुआ था. वह युवा महिलाओं और समलैंगिक लोगों के लिए एक आवाज और रोल मॉडल बनना चाहती हैं. इतना ही नहीं, वह भेदभाव के खिलाफ लड़ने के लिए दूसरों को सशक्त बनाने के लिए अपने मंच का उपयोग करना चाहती हैं.