फिनलैंड: 47 साल बाद पति का दिया गिफ्ट मिलने से अमेरिकी महिला को खुद पर विश्वास नहीं हो रहा है. उनकी 47 साल पहले गुम हुई अंगूठी फिनलैंड के जंगलों में मिल गई है. 1973 में उनकी अंगूठी पोर्टलैंड में खो गयी थी. उस वक्त महिला हाई स्कूल की छात्रा थीं. पिछले हफ्ते अंगूठी मिलने की खबर पाकर उनकी खुशी से चीख निकल गई.


47 साल बाद जंगल में मिली अंगूठी का रहस्य


अंगूठी की मालकिन 63 वर्षीय देबरा ने एक अखबार को बताया, "मेरी अंगूठी हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान पोर्टलैंड में खो गयी थी. गुम होने के कई साल बीतने के बाद अब उसके मिलने की उम्मीद बिल्कुल नहीं रही. मगर 47 साल बाद धातु के विशेषज्ञ को जमीन से 20 सेंटीमीटर नीचे दफ्न अंगूठी अचानक मिल गई. अंगूठी को देबरा के दिवंगत पति ने पढ़ाई के दौरान कॉलेज छोड़ने से पहले भेंट किया था. दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को हाई स्कूल और कॉलेज तक डेट किया. फिर शादी के बंधन में बंधकर दोनों ने 40 सालों तक वैवाहिक जीवन बिताया. मगर 2017 में उनके पति की मौत हो गयी.


एल्यूमिनाई संघ से मिली अंगूठी की मालकिन की जानकारी


देबरा का कहना है कि नकारात्मकता के दौर में अच्छे लोगों का मिलना बहुत ही दुर्लभ मामला है. अभी भी दुनिया में अच्छे लोग मिलते है जिनकी हमें जरुरत है. अंगूठी मिलने की घटना भी काफी दिलचस्प है. धातु विशेषज्ञ मार्को दक्षिणी पश्चिमी फिनलैंड के इलाके में मेटल डिटेक्टर इस्तेमाल कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें अंगूठी नजर आई. मार्को अचानक अंगूठी को देखकर उत्साहित हो गये. अंगूठी पर 'मोर्स हाई स्कूल' और ग्रेजुएशन का 1973 डेट के साथ SM अंकित है. अंगूठी मिलने पर जानकारी हासिल करने के लिए उन्होंने स्कूल के एल्यूमिनाई संघ से संपर्क किया. वहां पता चला कि अंगूठी की मालकिन देबरा हैं.


Corona Virus: चीन का शख्स घर में 4 घंटे 48 मिनट में 50KM तक दौड़ा, वीडियो वायरल


Corona UPDATES: चीन में अबतक 1765 लोगों की मौत, 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित