Rishi Sunak: ऋषि सुनक के साथ रोमांचक लड़ाई में जीत के बाद लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं. हालांकि, राजनीतिक माहौल और देश की आर्थिक स्थिति के कारण वे ज्यादा दिन अपने पद नहीं रह सकीं. 45 दिन बाद ही लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) के पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं अब अगले प्रधानमंत्री को लेकर सट्टा बाजार काफी गर्म है. माना जा रहा है कि जल्द ही लिज ट्रस की सरकार गिर सकती है और ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से ही सट्टा बाजार ऋषि सुनक को अगले प्र के धानमंत्रीरूप में फेवरेट मान रहा है. मौजूदा हालातों के मद्देनजर सटोरियों का दांव है कि ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर ताजपोशी हो सकती है.
सट्टा बाजार गर्म, ऋषि सुनक की उम्मीदें बढ़ी
द संडे टाइम्स ने ऋषि सुनक के एक मित्र के हवाले से कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए पूर्व ब्रिटिश भारतीय चांसलर दुखी हैं. उन्होंने कहा, 'यह सब ऐसे नहीं होना चाहिए था.' वहीं 'ऑड्सचेकर' सट्टेबाजों के 'ऑड्स एग्रीगेटर' ने दिखाया कि अब लिज ट्रस के बाद ऋषि सुनक पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा व्यक्ति हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की रेस में आगे चल रहे ऋषि सुनक, लिज ट्रस से मुकाबले में हार गए थे. एक दिलचस्प बात यह भी है कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के वफादार ऋषि सुनक का साथ देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी संभावना काफी कम है.
नए प्रधानमंत्री के सामने क्या चुनौती होगी?
लिज ट्रस ने इस्तीफा देते हुए एक बात विशेष रूप से कही थी कि उन्होंने प्रधानमंत्रा का पदभार उस समय संभाला जब देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. उनका ये बयान काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब जो भी नया प्रधानमंत्री बनेगा उसके सामने कई चुनौतियां होंगी. ब्रिटिश करेंसी अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गई है. बैंक ऑफ इंग्लैंड को सरकार के रेस्क्यू के लिए आना पड़ा. ऐसे में नए पीएम के लिए इन हालातों में देश को संभालना मुश्किल हो सकता है.
ब्रिटेन में जारी सियासी हलचल के बीच खुद को मजबूती से आगे बढ़ाना और लोगों का विश्वास जीतना भी नए पीएम के सामने एक चुनौती की तरह ही होगा. बिगड़ते हालातों के बीच सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी में ही विरोध के सुर उठने लगे. ऐसे में लोगों के विश्वास में लेना एक बड़ी चुनौती होगा.