एक्सप्लोरर
Advertisement
सिर्फ 45 दिनों में रनर-अप से फ्रंट रनर, आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं ऋषि सुनक- 10 प्वाइंट्स
ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब अब लगभग हर किसी के पास है. ऋषि सुनक रेस में सबसे आगे हैं. इन चुनाव से संबंधित हर जरूरी बात 10 प्वाइंट्स में यहां जानिए.
Rishi Sunak: ब्रिटेन में सियासत पल-पल करवट ले रही है. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि सुनक ही यूके के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. बोरिस जॉनसन चुनाव न लड़ने का एलान कर चुके हैं. दूसरी ओर, अब ऋषि सुनक के सामने सिर्फ पेनी की चुनौती है, जिसे न के बराबर ही माना जा रहा है.
10 प्वाइंट्स में जानिए ब्रिटेन पीएम चुनाव के लेटेस्ट अपडेट
- ऋषि सुनक को संसद के 142 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. शीर्ष पद हासिल करने के लिए आवश्यक 100 अंकों से कहीं अधिक. ग्रीष्मकालीन नेतृत्व प्रतियोगिता में लिज ट्रस से हारने के कुछ ही हफ्तों बाद टोरी सांसद पीएम पद के लिए चुनाव लड़ने का एक नया प्रयास कर रहे हैं.
- भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ने अपनी व्यापक रूप से अपेक्षित उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए एक संक्षिप्त बयान में कहा, "मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं."
- बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री की रेस से बाहर हो गए हैं. उनके समर्थकों की ओर से यह दावा जरूर किया गया कि जॉनसन के पास 100 सांसदों का समर्थन है, लेकिन ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट्स इसे दावे से इत्तेफाक नहीं रखती हैं. वहीं उन्होंने पीएम पद की रेस से बाहर होने का फैसला लिया और कहा कि वह "संसद में एक संयुक्त पार्टी" का नेतृत्व नहीं करेंगे.
- बॉरिस जॉनसन ने कहा कि उन्होंने 102 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है और "डाउनिंग स्ट्रीट में वापसी" कर सकते हैं, लेकिन वह सुनक, या अन्य दावेदार पेनी मोर्डंट को "राष्ट्रीय हित में" एक साथ आने के लिए मनाने में विफल रहे.
- उन्होंने कहा कि वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि "ऐसा करना सही नहीं होगा" क्योंकि "आप प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते जब तक कि आपके पास संसद में एक संयुक्त पार्टी न हो."
- बोरिस जॉनसन की घोषणा के बाद सुनक ने ब्रेक्सिट, COVID वैक्सीन रोलआउट और यूक्रेन में युद्ध सहित कुछ सबसे कठिन चुनौतियों के दौरान देश का नेतृत्व करने के लिए अपने पूर्व बॉस के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट किया.
- उन्होंने कहा, "हालांकि उन्होंने फिर से पीएम के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह देश और विदेश में सार्वजनिक जीवन में योगदान देना जारी रखेंगे."
- अब चूंकि बोरिस जॉनसन पीएम पद की रेस से बाहर हो गए हैं तो ऋषि सुनक के सामने अब सिर्फ पेनी मोर्डेंट की चुनौती है. हालांकि, माना जा रहा है कि पेनी के पास 100 सांसदों का समर्थन नहीं है. उनके पास सिर्फ 29 सांसदों का समर्थन है. ऐसे में सुनक का रास्ता अब लगभग साफ नजर आता है.
- ब्रिटिश कानून के मुताबिक, अगर सोमवार दोपहर 2 बजे तक मोर्डेंट ने कम से कम 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटाया तो ऐसे में ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना तय है.
- भारत में ऋषि सुनक को उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के माध्यम से बेहतर जाना जाता है, जो इंफोसिस के अरबपति सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
ये भी पढ़ें- 'कई चुनौतियों का किया सामना', ब्रिटेन के PM पद की रेस से बाहर हुए बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक ने की तारीफ
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion