Britain PM Boris Johnson Resign: ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि नए प्रधानमंत्री के शपथ लेने तक वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. उनके इस्तीफा देने के बाद भारतीय मूल (Indian Origin) के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम देश के प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. ऋषि ने कंजर्वेटिव पार्टी में जॉनसन के चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाई थी. वह जॉनसन की यूरोपियन यूनियन (European Union) से ब्रिटेन को बाहर रखने की नीति के पुरजोर समर्थक रहे हैं. आइये जानते हैं उनके बार में 5 बड़ी बातें...



  1. ऋषि सुनक की उम्र 42 वर्ष है. वह फरवरी 2020 में बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में पहली बार ब्रिटेन राजकोष के कुलपति नियुक्त किए गए थे. वह 2015 में पहली बार सांसद बने थे. 

  2. ब्रिटेन में उनकी लोकप्रियता तब बढ़ी जब उन्होंने कोविड महामारी के दौरान कई व्यवसाईयों और श्रमिकों को दसियों पाउंड की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी.

  3. ऋषि सुनक के पूर्वज पंजाब के रहने वाले थे. उनकी इंफोसिस के संस्थापक एआर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के साथ शादी हुई है. अपनी पत्नी अक्षता के खिलाफ कर चोरी के कारण वो आलोचनाओं के घेरे में भी रह चुके हैं. 

  4. ऋषि सुनक शराब नहीं पीते हैं. उन पर एक बार कोविड लॉकडाउन को तोड कर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आवास पर पार्टी करने के लिए जुर्माना भी लगाया जा चुका है.

  5. ऋषि सुनक ब्रेक्सिट के समर्थक हैं. इसका समर्थन करके ही वो उन्होंने अपनी पार्टी में अपनी सबसे दमदार छवि बनाई. कई बार उनको प्रधानमंत्री बोरिस की जगह पर प्रेस ब्रीफिंग करते हुए देखा जा सकता है. 


Boris Johnson Resigns: बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, देश के नाम संबोधन में की घोषणा


 US Congressman: 'भारत को मिले CAATSA कानून की पाबंदियों से छूट', रूस से सौदे पर अमेरिकी सांसद ने लिया पक्ष