Rishi Sunak On Boris Johnson: पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ से अब बाहर हो चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री का चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है. इसको लेकर ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री चुनाव में उम्मीदवार ऋषि सुनक ने जॉनसन की प्रशंसा की है. सुनक ने कहा कि जॉनसन ने ब्रेक्सिट, COVID वैक्सीन रोलआउट और यूक्रेन में युद्ध सहित कुछ सबसे कठिन चुनौतियों में यूके का नेतृत्व किया.
भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक ने ट्वीट कर कहा, "बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्सिट और महान वैक्सीन रोल-आउट दिया. उन्होंने हमारे देश के लिए कुछ सबसे कठिन चुनौतियों का सामना किया और फिर पुतिन और यूक्रेन में उनके बर्बर युद्ध का सामना किया. हम इसके लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे. हालांकि उन्होंने फिर से पीएम के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह देश और विदेश में सार्वजनिक जीवन में योगदान देना जारी रखेंगे."
ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोरिस जॉनसन के दौड़ से बाहर होने के बाद अब ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के बेहज नजदीक हैं.
'ऐसा करना सही नहीं होगा'
जॉनसन ने आवश्यक समर्थन होने का दावा करने के बावजूद खुद को कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ऐसा करना सही नहीं होगा. क्योंकि आप प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते जब तक कि आपके पास संसद में एक संयुक्त पार्टी न हो.
यह भी कहा कि यह ऋषि सुनक और पेनी मॉर्डौंट के साथ एक समझौते पर पहुंचने में विफलता के कारण था. उन्होंने कहा, "मुझे डर है कि सबसे अच्छी बात यह है कि मैं अपने नामांकन को आगे ना बढ़ने दूं और उसे अपना समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो जीत सकता है."
पीएम रेस में सबसे आगे ऋषि सुनक
लिज ट्रस (Liz Truss) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब एक बार फिर यहां सियासी संकट बढ़ गया है. देश को फिर से अपना प्रधानमंत्री चुनना है. पीएम पद की रेस में कई नाम है, लेकिन दो नाम जो सबसे आगे चल रहे थे. इसमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का नाम था. अब बोरिस जॉनसन ने चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है. ऐसे में अब ऋषि सुनक प्रधानमत्री की कुर्सी के बेहद नजदीक हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन पीएम पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के बेहद करीब पहुंचे भारतीय मूल के ऋषि सुनक