Russia-Ukraine War: ब्रिटेन का प्रधानमंत्री (British PM) बनने के बाद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने यूक्रेन (Ukraine) की पहली यात्रा की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Zelensky) से मुलाकात की. ऋषि सुनक ने ज़ेलेंस्की को ब्रिटेन का समर्थन जारी रखने का अश्वासन दिया. सुनक ने ट्वीट किया, "ब्रिटेन जानता है कि आजादी के लिए लड़ने का क्या मतलब है." ब्रिटेन के पीएम ने ज़ेलेंस्की से कहा, "हम हर तरह से आपके साथ हैं." 


दरअसल, बोरिस जॉनसन और लिज़ ट्रस दोनों के नक्शेकदम पर चलते हुए ऋषि सुनक ने प्रतिज्ञा की है कि रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन के लिए यूके का समर्थन जारी रहेगा. प्रधानमंत्री ने डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने के बाद से एक से अधिक अवसरों पर ज़ेलेंस्की से बात की है. ऋषि सुनक ने व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण की निंदा करने के लिए सहयोगियों और अन्य पश्चिमी नेताओं के साथ शामिल होने के लिए इस सप्ताह G20 में अपनी उपस्थिति का इस्तेमाल किया.


ज़ेलेंस्की ने पीएम से पूछा- 'क्या हाल है?'


ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के ट्विटर अकाउंट पर बैठक का एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें उन्हें कीव में यूक्रेनी नेता के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है. इस दौरान ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री से पूछा- "क्या हाल है?" वीडियो में दोनों को संघ के झंडे और यूक्रेन के झंडे के सामने हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है.


पीएम बनने के 24 दिन बाद ही पहुंचे यूक्रेन


बता दें कि रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन को इंटरनेशनल सपोर्ट मिलना जारी है. इस सपोर्ट को और मजबूत करने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने भी कीव (kyiv) का दौरा किया. ऋषि सुनक का ये दौरा प्रधानमंत्री का पद संभालने के 24 दिन बाद ही हुआ है. वहीं, यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव का दौरा अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष कर चुके हैं. लिहाजा, ऋषि सुनक का कीव दौरा काफी अहम हो सकता है.


यह भी पढ़ेंः PM Modi Kashi Visit: 'ये भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र', काशी तमिल संगमम के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी