British PM Election: नए प्रधानमंत्री के इंतजार में ब्रिटेन, ऋषि सुनक ने खत्म किया प्रचार अभियान
British News: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए मतदान (British PM Election) पूरा हो चुका है. पांच सितंबर को नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
British New Prime Minister: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ (British PM Election) में भारतीय मूल के पहले सांसद के तौर पर शामिल होकर इतिहास रचने वाले ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने आज यानी शनिवार को अपनी टीम और समर्थकों को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने आज अपना ‘रेडी फॉर ऋषि’ प्रचार अभियान खत्म कर लिया है. मीडिया की खबरों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस चुनाव में लिज ट्रस (Liz Truss) विजयी होकर बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी.
ऋषि सुनक ने भी ट्वीट कर जीत की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ‘‘मतदान अब बंद हो गया है. मेरे सभी साथियों, प्रचार दल और मुझसे मिलने आए सभी सदस्यों को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद". सुनक ने अपने अभियान को बढ़ती महंगाई, अवैध आव्रजन से निपटने, ब्रिटेन की सड़कों को सुरक्षित बनाने इन योजना पर केंद्रित रखा है.
Voting is now closed 🗳
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 2, 2022
Thank you to all my colleagues, campaign team and, of course, all the members who came out to meet me and lend your support.
See you Monday! #Ready4Rishi pic.twitter.com/i9vMZYSFdT
सोमवार को होगा विजेता का ऐलान
1,60,000 टोरी सदस्यों और ऑनलाइन, पोस्टल बैलेट से डाले गए वोटों को अब कंजर्वेटिव कैंपेन मुख्यालय में गिना जा रहा है. विजेता की घोषणा सोमवार को वहां के समय के अनुसार दोपहर 12:30 बजे की जाएगी. विजेता का ऐलान सर ग्राहम ब्रैडी करेंगे, जो बैकबेंच टोरी सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं.
बता दें कि, सुनक और ट्रस को सार्वजनिक घोषणा से लगभग 10 मिनट पहले यह पता चल जाएगा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव में कौन विजेता रहा है. सोमवार को ही जीतने वाला उम्मीदवार कैबिनेट पद और प्रधानमंत्री के तौर पर पहले भाषण को अंतिम रूप देंगे.
बोरिस जॉनसन देंगे विदाई भाषण
विजेता के ऐलान के अगले दिन यानी मंगलवार को दिन की शुरुआत निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा अपने डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय की सीढ़ियों पर विदाई भाषण के साथ होगी. इसके बाद वह अपना इस्तीफा महारानी को सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे. इसके बाद जो भी विजेता होंगे वह भी स्कॉटलैंड पहुंचेंगे. इस दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वारा बाल्मोरल कैसल निवास पर औपचारिक रूप से नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :