UK PM Race: ब्रिटिश प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पांचवें राउंड में भी टॉप पर रहे. उन्हें 137 वोट मिले. पांचवें राउंड की वोटिंग के साथ ही कारोबार मंत्री पेनी मोर्डोंट (Penny Mordaunt) पीएम की रेस से बाहर हो गए. उन्हें 105 वोट मिले. अब सुनक का मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) से होगा. उन्हें पांचवें राउंड में 113 वोट मिले हैं.


ऋषि सुनक को सभी पांच चरणों में सबसे अधिक वोट मिले हैं. उन्हें चौथे राउंड की वोटिंग में 118 वोट मिले थे. उन्हें सोमवार को हुए तीसरे राउंड की वोटिंग में 115 वोट मिले थे. वहीं दूसरे राउंड में 101 और पहले राउंड में 88 वोट मिले थे.


वहीं लिज ट्रस को चौथे राउंड में 86, तीसरे में 71, दूसरे में 64 और पहले में 50 वोट मिले थे. पेनी मोर्डोंट को चौथे राउंड में 92, तीसरे में 82, दूसरे में 83 और पहले में 67 वोट मिले थे.


सुनक और ट्रस के बीच डिबेट


सुनक और ट्रस अब बीबीसी पर सोमवार को होने वाली लाइव टेलीविज़न डिबेट में अपनी पहली आमने-सामने की भिड़ंत के लिए तैयार हैं.


इसके बाद अब ध्यान टोरी पार्टी के सदस्यता आधार को पक्ष में करने का होगा. अनुमान के अनुसार इन सदस्यों की संख्या लगभग 160,000 है, जो इन दो उम्मीदवारों में से किसी एक के पक्ष में मतदान करेंगे. अगस्त के अंत में उन वोटों की गिनती की जाएगी और 5 सितंबर तक विजेता की घोषणा होगी. 


बता दें कि पिछले दिनों शीर्ष मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से नाराजगी जताते हुए कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसमें सुनक भी शामिल थे. इसके बाद बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. अगला नेता चुने जाने तक जॉनसन कुर्सी पर बने रहेंगे.


Europe Heatwave: हीटवेव से बेहाल यूरोप में घर छोड़ रहे लोग, हजारों की मौत, पिघले रेलवे ट्रैक और रनवे


Sri Lanka Presidential Election: श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव को क्या भारत ने किया प्रभावित? इंडियन हाई कमीशन ने दिया जवाब