Kaaba Washing: पवित्र काबा को धोने की रस्म अचानक किंग सलमान की जगह मक्का के उप-गवर्नर ने क्यों निभाई
Kaaba Washing: मक्का शहर में स्थित काबा में रविवार को धोने की रस्म अदा की गई. इस बार किंग सलमान की तरफ से मक्का के उप-गवर्नर ने यह रस्म अदा की.
![Kaaba Washing: पवित्र काबा को धोने की रस्म अचानक किंग सलमान की जगह मक्का के उप-गवर्नर ने क्यों निभाई ritual of washing the holy Kaaba performed in Mecca Deputy Governor of Mecca arrived in place of King Salman Kaaba Washing: पवित्र काबा को धोने की रस्म अचानक किंग सलमान की जगह मक्का के उप-गवर्नर ने क्यों निभाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/399afdd81f8d31f83fc634389f57706e1721810078548945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Annual Kaaba Washing: मुहर्रम के महीने में पवित्र काबा को धोने की रस्म हर साल की तरह इस साल भी काफी उत्साह के साथ रविवार को निभाई गई. इस बार पवित्र काबा को धोने की रस्म रविवार को किंग सलमान की तरफ से मक्का के उप-गवर्नर प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज द्वारा की गई.
सऊदी प्रेस ने बताया कि ग्रैंड मस्जिद पहुंचने पर उप गवर्नर का स्वागत हज और उमराह मंत्री और दोनों पवित्र मस्जिदों के निदेशक मंडल के अध्यक्ष डॉ तौफीक अल-रबिया ने किया. इस दौरान ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर मस्जिद में धार्मिक मामलों के अध्यक्ष शेख डॉ अब्दुल रहमान अल-सुदैस के अलावा कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे. डिप्टी गवर्नर ने रस्म के दौरान पवित्र काबा के अंदरूनी हिस्से को गुलाब जल में मिले जमज़म के पानी से धोया. इसके बाद उन्होंने दो रकात तवाफ़ अदा किया.
सऊदी अरब को इस्लाम के लिए विशेष अधिकार
अल-सुदैस ने कहा कि पवित्र काबा को धोना एक इस्लामी परंपरा, एक पैगंबरी सुन्नत और वैश्विक मंच पर सऊदी नेतृत्व का प्रतिबिंब है. उन्होंने आगे कहा: 'ईश्वर ने इस देश को दो पवित्र मस्जिदों और वहां आने वाले लोगों की सेवा और देखभाल करने का सम्मान दिया है. साथ ही सऊदी अरब साम्राज्य को इस महान कर्तव्य में आगे खड़ा किया है' यह अवसर मुसलमानों और हमारे देश के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ईश्वर ने सऊदी अरब साम्राज्य, उसके नेतृत्व और उसके नागरिकों को इस विशेष अधिकार से सम्मानित किया है.
हर साल काबा में निभाई जाती है रस्म
अल सुदैस ने रस्म अदायगी के बाद देश के राजा और युवराज के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं और उमराह तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रिंस की सराहना की. उम्म अल-कुरा विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर डॉ फवाज अल-दहास ने अरब न्यूज को बताया कि 'काबा को धोना एक बड़ा सम्मान है. इस आयोजन को किंगडम की सरकार हर साल करती है. यह असाधारण आयोजन एक अद्वितीय सम्मान है. यह आयोजन धरती के सबसे पवित्र स्थल के प्रति सउदी किंगडम के समर्पण और श्रद्धा को दर्शाता है.'
जमजम के पानी में मिलाया जाता है इत्र
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान काबा के बाहरी आवरण या किस्वा को हटा दिया जाता है और भीतरी दीवारों को ज़मज़म के पानी से साफ किया जाता है. जमजम के पानी में गुलाब जल और बेहतरीन इत्र मिलाये जाते हैं. इसी पानी में भिगोए गए सफेद कपड़ों से भीतरी दीवारों और फर्श को साफ किया जाता है. सफाई की रस्म पूरी होने के बाद काबा को फिर से ढक दिया जाता है.
रस्म में शामिल होते हैं दुनियाभर के लोग
इस्लामी इतिहास के प्रोफेसर डॉ. अयेद अल-जहरानी ने अरब न्यूज़ को बताया कि काबा को धोना एक पवित्र इस्लामी परंपरा है जो हर साल मुहर्रम के महीने में निभाई जाती है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मक्का के गवर्नर या उनके प्रतिनिधि सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ विश्व भर की प्रमुख इस्लामी हस्तियां भाग ले रही हैं.
यह भी पढ़ेंः श्रीलंका की सरकार देश के 276 मृत मुसलमानों का कराया जबरन दाह संस्कार, अब मांगने जा रही माफी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)