नई दिल्ली: नेपाल के सिंधुपालचौक में एक यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इस बस में 40 लोग सवार थे. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य लगातार किया जा रहा है.


बताया जा रहा है कि सिंधुपालचौक जिले में रविवार को 40 यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस के मुताबिक 40 तीर्थयात्रियों से भरी एक बस कालीचौक मंदिर से लौट रही थी. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस सिंधुपालचौक जिले के सुनकोशी ग्रामीण नगर पालिका के पास खाई में गिर गई. इस हादसे में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.


बताया जा रहा है कि कालीचौक से भक्तपुर जाने वाली बस ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. वहीं मौके पर राहत और बचाव किया जा रहा है. हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है.


ये भी पढ़ें


छत्तीसगढ़: रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक को घसीटता ले गया कार चालक

दिल्ली: महिला सुरक्षा के लिए धरने पर बैठीं स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती