अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन, अस्पताल में थे भर्ती
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात को न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 71 साल के थे. रॉबर्ट भी डोनाल्ड ट्रंप की तरह से पेशे से बिजनसमैन थे.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप के निधन की खबर है. डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया. 71 साल के रॉबर्ट गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बयान में व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी है. इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाई से अस्पताल में मुलाकात भी की थी.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मैं बहुत दुखी मन के साथ आपको सूचित करता हूं कि मेरे भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया. वह केवल मेरे भाई ही नहीं, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे. उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर मिलेंगे. उनकी यादें मेरे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी. रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे."
इवांका ट्रंप ने अपने ट्विटर पर लिखा, "अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं. आप हमेशा हमारे दिल और प्रार्थना में हैं."
राष्ट्रपति ट्रंप के चार भाई-बहन हैं. रॉबर्ट, डोनाल्ड ट्रंप के काफी निकट थे. उन्होंने उनके परिवार के बारे में अपनी एक रिश्तेदार की किताब को छपने से रोकने के लिए ट्रंप परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया था. ये भी पढ़ें-Uncle Robert, we love you. You are in our hearts and prayers, always.
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) August 16, 2020