बगदादः अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला किया गया है. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. इराकी सुरक्षा अधिकारी ने हमले की जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक तीन रॉकेट दागे गए. रॉकेट गिरने के बाद वहां मौजूद वाहनों में आग लग गई. सूत्रों ने बताया कि रॉकेटों ने पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस से जुड़े दो वाहनों से टकराई. यह वाहन हवाई अड्डे से बाहर निकल रहे थे.


रॉकेट अटैक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल से अमेरिकी झंडा ट्वीट किया. हालांकि, झंडे का फोटो ट्वीट करते हुए उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा. अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉकेट हमले की सफलता को जाहिर करने के लिए उन्होंने ऐसा किया हौ.


इस घटना में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है. ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने सुलेमानी की मौत की पुष्टि की. सुलेमानी को पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता था.


पुलिस ने खाली करवाए इलाके


हमले के बाद पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. इलाके को खाली करवा लिया गया है. राहत और बचाव के कार्य जारी है. मौके पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी है.


मृतकों की नहीं हो पाई है पहचान


सूत्रों के मुताबिक जिस गाड़ी से रॉकेट टकराई उसमें दो उच्च स्तरीय लोग सवार थे. मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हमले के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.