इराक: अमेरिकी सेना वाले वायुसेना अड्डे पर दागे गए 10 रॉकेट, ठेकेदार की मौत
इराक में अमेरिकी सेना की मौजूदगी वाले वायुसेना अड्डे पर रॉकेट दागे गए हैं. इस हमले में ठेकेदार की मौत हो गई है.
वाशिंगटन. पश्चिम इराक में वायुसेना के एक अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई है. अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर 10 रॉकेट दागे गए हैं जहां पर अमेरिकी और अन्य गठबंधन सेना के सैनिक तैनात हैं.
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि ठेकेदार को हमले से बचने के दौरान दिल का दौरा पड़ा और थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई. हमले में कोई भी सैनिक जख्मी नहीं हुआ है.
अमेरिका ने बनाया था मिलिशिया को निशाना अमेरीका ने पिछले हफ्ते इराक-सीरिया सरहद पर ईरान से संबंधित मिलिशिया को निशाना बनाया था और मिलिशिया के एक सदस्य को मार दिया था. इसके बाद से यह हमला पहला है. इस तरह की आशंका है कि फिर से जवाबी हमलों का दौर शुरू हो सकता है. उन हमलों में अमेरिकी ड्रोन के एक हमले में बगदाद में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे.
बुधवार को किए गए हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब दो दिन बाद ही पोप फ्रांसिस देश के दौरे पर जाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: