बगदादः इराक के बगदाद में रॉकेट से हमला किया गया है. रॉकेट बगदाद के ग्रीन जोन में दागे गए हैं. इस हमले में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है. इराक के गृह मंत्रालय ने हमले की जानकारी दी. मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि हमला मध्य इराक में हुआ. घटना करीब मध्य रात्रि के बीच घटी. रॉकेट दागने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. जहां रॉकेट गिरा है वहां पास में ही अमेरिकी दूतावास है.
अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट गिरने की आवाज साफ सुनाई दी. उन्होंने बताया कि रॉकेट खाली क्षेत्र में गिरा इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह रॉकेट कहां से और किस संगठन ने दागे.
बता दें कि आतंकी ग्रुप मोर्टार और रॉकेट से इस ग्रीन जोन को अक्सर निशाना बनाते हैं. यह क्षेत्र करीब 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में टाइग्रिस नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है.
एयर स्ट्राइक में मारा गया था सुलेमानी
बता दें कि अमेरिका ने ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक कर मार गिराया था. इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईरान कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कह रहा है. उसका कहना है कि वह युद्ध नहीं चाहता लेकिन आत्मरक्षा में हर मुमकिन जवाब जरूर देगा.
इराक की राजधानी बगदाद में फिर हमला, अमेरिकी दूतावास के पास दागी गई तीन रॉकेट