रूस-यूक्रेन युद्ध में 60 लाख बच्चों के शिक्षा से दूर होने का अनुमान, टेनिस स्टार रोजर फेडरर इस तरह करेंगे मदद
रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए करीब एक महीना बीतने वाला है. यहां बड़ी संख्या में स्कूल बंद हैं और बच्चों की पहुंच शिक्षा से दूर होती जा रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग अब भी जारी है. यूएन रिफ्यूजी एजेंसी की मानें तो यूक्रेन के करीब 30 लाख लोग यानी 7% जनता देश छोड़कर जा चुकी है. वहीं, एक अनुमान के मुताबिक यूक्रेन में रह रहे और विस्थापित हो चुके लोगों में 60 लाख ऐसे बच्चे हैं जो स्कूल से दूर हो चुके हैं. अब ऐसे बच्चों की मदद के लिए टेनिस जगत के सितारे रोजर फेडरर आगे आए हैं. उनके फाउंडेशन ने इन बच्चों की मदद के लिए 3.8 करोड़ रुपए दान करने का फैसला लिया है. रोजर फेडरर ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी.
फेडरर ने कहा है, 'मैं और मेरा परिवार यूक्रेन की तस्वीरें देखकर डरे हुए हैं. निर्दोष लोगों को इस तरह प्रभावित होते देख दिल टूट सा रहा है. हम यहां शांति के लिए खड़े हैं. हम लोग यूक्रेन के उन बच्चों की मदद करेंगे, जिन्हें देखभाल की सख्त जरूरत है.'
फेडरर लिखते हैं, 'करीब 60 लाख यूक्रेनी बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, हम जानते हैं कि इन बच्चों को शिक्षा पहुंचाने के लिए समय भी बेहद खराब है. ऐसे में हम रोजर फेडरर फाउंडेशन के जरिए युद्ध प्रभावित बच्चों के लिए 3.8 करोड़ रुपये की मदद देंगे ताकि यूक्रेन के बच्चों की स्कूल तक पहुंच बनी रहे.'
🕊💙💛 pic.twitter.com/HEwb5NGREu
— Roger Federer (@rogerfederer) March 18, 2022
गौरतलब है कि रोजर फेडरर से पहले ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने पिछले हफ्ते यूक्रेनी बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे. एंडी मरे ने साल 2022 में जीती हुई सारी प्राइस मनी यूक्रेन के बच्चों की मदद करने वाले कामों को समर्पित कर दी थी. बता दें कि एंडी मरे यूनाइटेड किंगडम में यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडटर हैं.
यह भी पढ़ें..
बास्केटबॉल में चूके अक्षर, ऋषभ पंत ने खाबी लामे वाले एक्सप्रेशन देकर लिए मजे