मेगन की इस बेहद खूबसूरत ड्रेस को प्रसिद्ध ब्रिटिश डिजाइनर क्लेयर वेट केलर ने खास तौर से बनाया था. मेगन की ड्रेस के पिछले हिस्से में एक पांच मीटर लंबा वेल भी था और भारतीय कमल का फूल इसी की शोभा बढ़ा रहा था.
ड्रेस के इस वेल की खास बात यह थी कि इसमें राष्ट्रमंडल के सभी 53 देशों के खास फूलों और बेल बूटों को काढ़ा गया था. केनसिंग्टन पैलेस ने एक बयान में यह जानकारी दी है.
महल के सूत्रों के अनुसार , 36 वर्षीय मेगन खुद चाहती थीं कि उनकी ड्रेस पर राष्ट्रमंडल के सभी सदस्य देशों के फूलों की कसीदाकारी की जाए. कारीगरों ने शाही दुल्हन की इस ड्रेस को बनाने में खास सावधानी बरती . ड्रेस पर काम करने वाले कारीगर हर आधे घंटे बाद हाथ धोते थे ताकि ड्रेस एकदम साफ रहे.
मेगन को खुद विंटरस्वीट और कैलिफोर्निया पॉपी फूल बेहद पसंद हैं और इसीलिए इन दोनों फूलों को भी ड्रेस पर उकेरा गया था.
विंटरस्वीट फूल केंसिग्टन पैलेस में नाटिंघम कॉटेज के बाहर उगे हैं . अब यही नवविवाहित जोड़े का आशियाना होगा. और कैलिफोर्निया पॉपी , अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट का आधिकारिक फूल हैजहां मेगन का जन्म हुआ था.
यह भी पढ़ें-
प्रिंस हैरी ने अपनी शादी में दोनों Ex-Girlfriends को भी बुलाया, देखें क्या था रिएक्शन
Royal Wedding: प्रिंस हैरी और मैगन मार्कल ने रचाई शादी, एक दूसरे से कहा- आखिरी सांस तक साथ रहेंगे