United Airlines News: 'थैंक यू सर' कहने पर मैडम हुईं 'लाल', मां-बेटे को फ्लाइट से उतारा, वीडियो वायरल
सैन फ्रांसिस्को से ऑस्टिन जा रही महिला और उसके बच्चे के साथ यूनाइटेड एयरलाइंस की तरफ से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. गलत सर्वनाम का प्रयोग करने पर महिला को फ्लाइट से उतार दिया गया.
United Airlines News: सैन फ्रांसिस्को से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर फ्लाइट अटेंडेंट के लिए गलत लिंग का प्रयोग करने पर महिला यात्री और उसके 14 महीने के बेटे को यूनाइडेट एयरलाइंस से उतार दिया गया. पीड़ित महिला जेना लोंगोरिया की तरफ से वीडियो साझा करने के बाद एयरलाइंस की आरोपी फ्लइट अटेंडेंट ने सफाई दी है. गैब्रिएला नाम की फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि वास्तव में जेना लोंगोरिया के पास हाथ में अधिक सामान था, इसलिए उन्हें फ्लाइट से उतारा गया है.
दरअसल, ये पूरा मामला सैन फ्रांसिस्को का है, जहां से ऑस्टिन जा रही टेक्सास निवासी महिला जेना लोंगोरिया के साथ यह घटना हुई. जेना ने बताया कि अचानक उनके साथ ये सब घटनाएं हुईं और उन्हें फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया, जिसके बाद उन्होंने खुद को अपमानित महशूश किया. जेना ने बताया कि वह अपने 16 महीने के बच्चे के साथ सैन फ्रांसिस्को से ऑस्टिन जा रही थी. इसी दौरान गैब्रिएला नाम की एक फ्लाइट अटेंडेंड ने उनको बोर्डिंग पास दिया. वह अपने बच्चे और हाथ में लिए सामान से परेशान थीं, उनका ध्यान खुद के लिए और बच्चे के लिए सीट पर था.
पीड़ित महिला वीडियो किया साझा
जेना ने बताया कि उनका इस बात पर ध्यान नहीं गया कि बोर्डिंग पास किसने दिया. ऐसे में उन्होंने बोर्डिंग पास मिलने के बाद 'थैंक यू सर' कह दिया, जबकि बोर्डिंग पास देने वाली फ्लाइट अटेंडेंट महिला थी. इसी बात से वह नाराज हो गई और उनको फ्लाइट से उतरने के लिए कह दिया. काफी बहसबाजी के बावजूद उनको फ्लाइट पर बैठने नहीं दिया गया. इस पूरे मसले को लेकर पीड़ित महिला जेना लोंगोरिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो साझा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो आने के बाद यह वायरल हो गया.
Mother and 16 month old baby DENIED entry to United Flight for using the wrong PRONOUNS for flight attendant.
— Oli London (@OliLondonTV) June 26, 2024
“The flight attendant has denied access to us because he said I made a derogatory comment about one of the flight attendants because I didn’t use the right pronoun” pic.twitter.com/SyvqNJzdmF
वीडियो पर लोगों ने की है टिप्पणी
जेना का वीडियो वायरल होने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस ने सफाई दी है. एयरलाइंस का कहना है कि जेना के पास केयरिंग लगेज अधिक था, जिसकी वजह से उनको फ्लाइट से उतारा गया. जबकि जेना ने कहा कि एयरलाइंस की तरफ से झूठ बोला जा रहा है. इस बीच कई लोगों ने इस वीडियो पर टिप्पणी की है. एक यूजर ने लिखा, 'अब समय आ गया है कि इन लोगों को अपने माथे पर अपना लिंग गुदवा लेना चाहिए, जिससे उन्हें एक अजनबी इंसान उनके लिए सही सर्वनाम का प्रयोग कर सके.'